धूमधाम से मनाई गुरु रविदास जयंती

गुरुद्वारा मंजी साहिब में शबद कीर्तन से संगत निहाल, भक्ति का उपदेश

अमृतसर –शरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्रीगुरु रविदास जी का प्रकाश दिवस गुरुद्वारा मंजी साहिब में धूमधाम से मनाया गया। सच्चखंड श्रीहरमंदिर साहिब के हजूरी रागी द्वारा गुरबाणी का शबद कीर्तन कर सगतों को निहाल किया गया। भगत रविदास जी ने जातिवाद से ऊपर उठकर भगवान की भक्ति का उपदेश दिया। भगत रविदास का प्रकाश दिवस गुरुद्वारा मंजी साहिब में धूमधाम से शरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मंजी साहिब दीवान हाल में मनाया गया। इस मौके पर सच्चखंड श्रीहरमंदिर साहिब के हजूरी रागी द्वारा इलाही गुरबाणी का शब्द कीर्तन कर सगतों को  निहाल किया। इस मौके पर सच्चखंड श्रीहरमंदिर साहिब के ग्रंथी साहिब ने भगत रविदास जी बारे जानकारी देते हुए बताया कि भगत रविदास जी की चालीस शब्द श्रीगुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है और भगत रविदास जी ने प्रभु भक्ति, संत संगत करने का उपदेश दिया है। मनुष्य का जन्म तभी सफल हो सकता है, जब मनुष्य प्रभु की भक्ति करे।