ध्यानी की पदकों की हैट्रिक

By: Feb 13th, 2020 12:06 am

नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स में लगातार तीसरे साल मेडल

पांवटा साहिब – सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनौर के प्रधानाचार्य हंसराज ध्यानी ने गुजरात के वडोदरा में संपन्न हुई नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिमाचल का नाम रोशन किया है। हंसराज ध्यानी ने इस चैंपियनशिप में वेटलिफ्टिंग में दम दिखाया और गोल्ड प्रदेश की झोली में डाला। सबसे रोचक बात यह रही कि उन्होंने लगातार तीसरे साल नेशनल मेडल जीत हैट्रिक जमाई। उन्हें यह सफलता 50 वर्ष आयु वर्ग में 67 किलोग्राम भार वर्ग में मिली। बता दें कि हंसराज ध्यानी को शुरू से ही खेलों में रुचि रही है। पिछले दो वर्ष भी उन्होंने लगातार राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर प्रदेश के लिए पदक जीता था और अब तीसरी बार भी 67 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर जीत की हैट्रिक बनाई है। उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षक समाज में भी खुशी है। यह प्रतियोगिता सात से नौ फरवरी तक आयोजित हुई थी।

कंडाघाट की सुमन को कांस्य

कंडाघाट – गुजरात के वडोदरा में संपन्न हुई राष्ट्रीय तीसरी मास्टर्स गेम्स में कंडाघाट की सुमन ठाकुर ने कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने यह पदक अपनी टीम की साथी नाहन की सीमा परमार, सुंदरनगर से रेखा शर्मा व हेमलता के साथ जीता। गौर रहे कि सोलन जिला के कंडाघाट के सेंज गांव की रहने वाली सुमन ठाकुर दौड़ के अलावा कई बार हाकी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुकी है। हिमाचल के लिए रिले रेस में इन महिला खिलाडि़यों द्वारा कांस्य पदक जीतने में लोगों मे खुशी की लहर है।

93 साल के अनंत राम ने जीते दो मेडल

हमीरपुर – मणिपुर में चल रही 41वीं राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 93 वर्ष के अनंत राम, जो कि गांव बड़ोह तहसील बिझड़ी से संबंध रखते हैं। उन्होंने दो मेडल जीते हैं। उन्होंने 100 मीटर में सिल्वर मेडल और 800 मीटर में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं, ऊना की अनिता देवी ने ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल जीतकर हिमाचल का नाम रोशन किया। अनिता देवी हिमाचल पुलिस में कार्यरत है और महिला प्रथम बटालियन में बतौर हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।

अनिता ने जीता सिल्वर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App