नई तकनीकों से आय दोगुनी करें किसान

By: Feb 19th, 2020 12:20 am

बढेड़ा के ढगो में लगा किसान मेला, स्वयं सहायता समूहों से ज्यादा से ज्यादा जोड़ी जाएंगी महिलाएं

कांगू –नादौन विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बढेड़ा के ढगो में विभिन्न विभागों के सौजन्य से एकदिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम नादौन किरण भड़ाना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने कहा कि किसान-बागबान देश की रीढ़ हैं तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से इन्हें वैज्ञानिक ढंग से कृषि तथा अन्य उत्पादों की पैदावार को बढ़ाने की विभिन्न नवीनतम तकनीकों की जानकारियां प्रदान की जा रही हैं, ताकि वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा तथा नए स्वयं सहायता समूहों का गठन भी  किया जाएगा, ताकि वे परिवार की आर्थिक उन्नति में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वयं सहायता समूह पपीता की मिठाई बनाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में प्रशिक्षण प्राप्त करें। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एसडीएम ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भदरोल ग्राम पंचायत के स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार पर्यावरण मित्र थैलों की लांचिंग की तथा उपस्थित किसान-बागबानों को थैले निःशुल्क वितरित किए गए। स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान सुषमा कुमारी ने भी मुख्यातिथि का स्वागत  करते हुए ढगो में किसान मेले का आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया। किसान मेले के दौरान कृषि, बागबानी, उद्योग, पशु पालन, रेशम कीट पालन, कृषि  विज्ञान केंद्र बड़ा उमंग प्राकृतिक खेती उत्पाद हट, न्यू आजीविका स्वयं सहायता समूह, शिव स्वयं सहायता समूह गाहलियां, राधे कृष्ण स्वयं सहायता समूह नादौन, जय ज्वाला एग्रो इंटरप्राइजेज द्वारा विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा उत्पादों की ज्ञानवर्द्धक प्रदर्शनियां लगाई गई थी। कृषि विभाग की ओर से एसएमएस सुरेश धीमान, उद्योग विभाग की ओर से परवेश कुमार, बैंकिंग की ओर से आरके पुरी तथा कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा की ओर से वैज्ञानिक डा. अंजना ने उपस्थित किसान-बागबानों को कृषि उपज, सब्जी उत्पादन के साथ-साथ तिलहनी तथा दलहनी फसलों को अपनाने व उत्पादन में बढ़ौतरी करने की नीवनतम तकनीकों की जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया। इस दौरान क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों अमित कुमार, प्रकाश चंद ठाकुर, मिल्क फैड के निदेशक चांद किशोर ने भी किसान-बागबानों के साथ अपने-अपने व्यवसाय से संबंधित अनुभवों को उपस्थित किसान-बागबानों के साथ साझा किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नादौन पारस अग्रवाल ने किसान मेले के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत बढेड़ा के प्रधान, उपप्रधान का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष नादौन  विनोद पठानिया, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रघुवीर सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत मालग के प्रधान अश्वनी कटोच, प्रधान ग्राम पंचायत बधरोल अनीता ठाकुर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App