नए लुक में दिखेगा मनाली का वोल्वो बस स्टैंड

By: Feb 24th, 2020 12:20 am

मनाली –समर सीजन से पहले मनाली के वोल्वो बस स्टैंड को चकाचक करने के लिए प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है। रांगड़ी में ब्यास नदी के साथ सटे उक्त बस स्टैंड में जहां बरसात के दिनों में बाढ़ का खतरा बना रहता है या यूं कहें कि उफान पर बह रही ब्यास नदी का पानी वोल्वो बस स्टैंड के भीतर आने का अंदेशा बना रहता है, वहीं अब ब्यास नदी के उफान पर बहने पर भी उक्त बस स्टैंड को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं रहेगा। प्रशासन जहां वोल्वो बस स्टैंड के समीप ब्यास नदी किनारे के्रट वाल लगाएगा, वहीं वोल्वो बस स्टैंड की हालत को भी सुधारेगा। प्रदेश सरकार ने मनाली के वोल्वो बस स्टैंड की हालत को सुधारने के लिए पहले चरण में पांच लाख रुपए की राशि जारी की है। उल्लेखनीय है कि बरसात के दिनों में जहां ब्यास नदी के उफान पर बहने से वोल्वो बस स्टैंड परिसर में नदी के पानी का आने का खतरा बना रहता है, वहीं इस संदर्भ में मनाली वोल्वो बस एसोसिएशन ने स्थानीय विधायक एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से भी वोल्वो बस स्टैंड को ब्यास नदी की बाढ़ से बचाने की मांग की थी। ऐसे में एसोसिएशन की मांग पर जहां वोल्वो बस स्टैंड को बाढ़ से बचाने के लिए नदी के किनारे क्रेट वाल लगाने की योजना तैयार की गई है, वहीं वोल्वो बस स्टैंड को भी चकाचक करने के लिए कसरत प्रशासन ने शुरू कर दी है।  उल्लेखनीय है कि समर सीजन में देश-विदेश से सैलानी जहां लाखों की संख्या में मनाली पहुंचते हैं, वहीं अधिकतर सैलानी बाहरी राज्यों से वोल्वो बसों में सफर कर मनाली पहुंचते हैं। ऐसे में वोल्वो बस स्टैंड की खस्ताहालत को देख सैलानी भी हैरान होते हैं। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल में जहां उनका स्वागत नदी किनारे बनाए गए वोल्वो बस स्टैंड में होता है, वहीं वोल्वो बस अड्डे की खस्ताहालत प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल भी खोलती है। लिहाजा सरकार के आदेशों के बाद इस बार प्रशासन समर सीजन से पहले मनाली के वोल्वो बस स्टैंड को चकाचक करने जा रहा है। उधर, स्थानीय विधायक एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर का कहना है कि मनाली के वोल्वो बस स्टैंड की तस्वीर बदने पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App