नड्डा के वेलकम को सोलन तैयार

By: Feb 27th, 2020 12:18 am

अभिनंदन समारोह के लिए जिला पुलिस ने पूरे किए प्रबंध, यातायात की भी पूरी व्यवस्था

सोलन-भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन समारोह एवं जन सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत जिला पुलिस द्वारा पूर्ण प्रबंध किए गए हैं। यह जानकारी बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिव कुमार शर्मा ने दी। डा. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समूचे क्षेत्र को सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था एक पुलिस अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा सुनिश्चित बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात प्रबंधन के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है। शिमला की ओर से अभिनंदन समारोह के लिए आने वाले सभी बड़े एवं छोटे वाहन सोलन बाइपास पर सब्जी मंडी के सामने पार्क किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिमला की ओर से अभिनंद समारोह में आने वाले बड़े वाहन अंबुशा होटल के समीप यात्रियों को उतारेंगे और चंबाघाट से होते हुए सब्जी मंडी के सामने जाकर पार्क होंगे। इस दिशा से आने वाले छोटे वाहन पुराने उपायुक्त कार्यालय चौक पर यात्रियों को उतारने के बाद सब्जी मंडी के सामने पार्क किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभिनंदन समारोह के लिए चंड़ीगढ़ एवं नाहन की ओर से आने वाले बड़े वाहन सपरून चौक पर यात्रियों को उतारने के उपरांत सब्जी मंडी के सामने पार्क किए जाएंगे। इस दिशा से आने वाले छोटे वाहन पुराने उपायुक्त कार्यालय के समीप यात्रियों को उतारने के उपरांत बाइपास पर पार्क किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजगढ़ की ओर से अभिनंद समारोह के लिए आने वाले बड़े एवं छोटे वाहन कोटलानाला चौक पर यात्रियों को उतारने के उपरांत शामती एवं आसपास के क्षेत्र में सड़क के एक ओर पार्क किए जाएंगे। डा. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि अभिनंदन रैली में परवाणू, धर्मपुर और अर्की की तरफ से आने वाले बड़े एवं छोटे वाहन यात्रियों को सपरून बाइपास पर यात्रियों को उतारने के उपरांत रबौण मार्ग पर पार्क किए जाएंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App