नप कर्मचारियों को मिलेगा लंबित वेतन

By: Feb 25th, 2020 12:20 am

नगर परिषद अधिकारी ने दो मार्च तक लंबित वेतन देने का दिया आश्वासन

डलहौजी-नगर परिषद डलहौजी के कर्मचारियों को पिछले पांच माह से वेतन न मिलने से पेश आ रही मुश्किलों का फिलहाल हल निकल गया है। सोमवार को श्रम निरीक्षक के संग बैठक में नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने दो मार्च तक लंबित वेतन की अदायगी सुनिश्चित करने का लिखित आश्वासन दिया है। इससे पांच माह से वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारियों को जल्द भुगतान की आस बंध गई है। बतातें चलें कि नगर परिषद डलहौजी के कर्मचारियों को गत अक्तूबर माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वेतन न मिलने से कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन न मिल पाने से परेशान कर्मचारियों ने हाल ही में श्रम निरीक्षक कार्यालय में एक पत्र डाक के माध्यम से भेजकर नप डलहौजी से वेतन का भुगतान करने की गुहार लगाई थी। इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए श्रम निरीक्षक डलहौजी संत राम वर्मा ने बीस फरवरी को नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी को श्रम निरीक्षक कार्यालय डलहौजी में तलब किया था। लेकिन 20 फरवरी को अवकाश होने के चलते नप डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी श्रम विभाग के कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सकी, जिसके बाद मामला निदेशक यूडीएचपी के ध्यान में आने पर कार्यकारी अधिकारी को 24 फरवरी को श्रम निरीक्षक कार्यालय आकर अपना पक्ष रखने को कहा गया। सोमवार को कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल और शिकायतकर्ता 56 कर्मचारी श्रम निरीक्षक के कार्यालय में उपस्थित हुए। जहां पर कार्यकारी अधिकारी व कर्मचारियों में लंबित वेतन का भुगतान दो मार्च तक किए जाने की सहमति बन गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App