नयागांव प्राइमरी स्कूल को डोनेट किया फर्नीचर

By: Feb 26th, 2020 12:03 am

चंडीगढ़  – चंडीगढ़ से सटे नयागांव स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल, करौरा खुर्द में एक ओर जहां पीजीआई के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के एचओडी डा. अनिल भंसाली ने अपनी माता स्व. मुन्नी देवी भंसाली तथा एसए जैन सभा सेक्टर 28 के महासचिव व ह्यूमन राइट्स के चेयरमैन विकास जैन ने अपने पिता स्व. दर्शन कुमार जैन की याद में फर्नीचर विद्यार्थियों के लिए डोनेट किया। वहीं, दूसरी ओर बच्चों के स्वास्थ्य हेतु ज्ञानवर्धक स्वास्थ्य सत्र का आयोजन कर विद्यार्थियों को स्वास्थ रहने के टिप्स भी दिए। स्कूल को डोनेट किए गए फर्नीचर में लगभग 23 कंबाइंड स्टडी टेबल-कुर्सियां हैं जो कि बेहतर किस्म की लकड़ी से बनाई गई है। इन स्टडी टेबल के स्कूल की कक्षाओं में लग जाने से विद्यार्थीवर्ग अब पहले से ज्यादा आराम से बैठकर अपनी पढ़ाई कर पाने में समक्ष हो पायेंगे। मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले इंडोक्त्रिनोलॉजी विभाग के एचओडी डा. अनिल भंसाली तथा एस ए जैन सभा, सेक्टर 28 के महासचिव  वह्यूमन राइट्स के चेयरमैन विकास जैन ने बताया कि उनके माता स्व. मुन्नी देवी भंसाली और पिता स्व. दर्शन कुमार जैन ने अपने जीवन काल में विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों से जुड़े हुए थे और उन्होंने समाज के लिए बेहतरीन कार्य किए। उनकी इस सामाजिक एवं कल्याणकारी परम्परा को संचारू रूप से बढ़ाने हेतु उन्होंने यह सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्य करने का एक प्रयास किया है और भविष्य में भी वे इस प्रकार के सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर कार्य करेंगे। दानियों के स्कूल में पहुंचने पर स्कूल की हेड टीचर जसविंदर कौर ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें इस सराहानीय कार्य के लिए अपना अभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रिंसीपल के साथ संध्या भंसालीए शिल्पा जैन, डॉ रेनू ओलीएहरप्रीत कौर, अमनदीप कौर, तजिंदर कौरए सीमा हंस भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App