नलवाड़ी मेले में एक लाख की माली

By: Feb 26th, 2020 12:20 am

बिलासपुर –राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला का आयोजन 17 से 23 मार्च तक लुहणू मैदान बिलासपुर में किया जाएगा। मेले के दौरान 20 से 23 मार्च तक दोपहर एक बजे से शाम 5ः30 बजे तक कुश्तियों का आयोजन किया जाएगा। संयोजक कुश्ती उपसमिति एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता दो वर्गों हिम कुमार व सामान्य वर्ग में होगी। इसके अलावा महिला पहलवान भी अखाड़े में अपने दावं पेच दिखएगीं। सामान्य वर्ग की कुश्ती के लिए देशभर के नामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है। सामान्य वर्ग की कुश्ती में विजेता पहलवान को एक लाख एक हजार रुपए, उपविजेता को 75 हजार, तृतीय विजेता को 31 हजार व चतुर्थ विजेता को 25 हजार की नकद राशि देकर स मानित किया जाएगा। इसके अलावा हिम कुमार वर्ग के प्रथम विजेता पहलवान को 51 हजार, उपविजेता को 31 हजार, तृतीय विजेता को 21 हजार व चतुर्थ विजेता को 15 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि हिम कुमार की प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगी पहलवान हिमाचल का स्थायी निवासी होना चाहिए। इसके लिए स्थायी निवासी प्रमाणपत्र कार्यपालिका मजिस्ट्रेट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित होना चाहिए। वहीं, 21 मार्च को इस प्रतियोगिता के लिए पहलवान की आयु 21 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए। आयु का प्रमाण पत्र अनपढ़ होने की सूरत में सचिव स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा जारी मूल प्रमाण पत्र या स्कूल या शिक्षा विभाग का प्रमाणपत्र मान्य होगा। इसके अतिरिक्त फोटो भी संलग्न होना चाहिए जो पालिका मजिस्ट्रेट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित हो। हिम कुमार के पहलवानों द्वारा प्रतियोगिता में प्रवेश करने के लिए अपने नाम व दस्तावेज 20 मार्च को दोपहर एक बजे से लेकर 21 मार्च दोपहर एक बजे तक अखाड़ा के मंच के पास हिम कुमार कुश्ती उप समिति के पास जमा करवाने होंगे।  वहीं, मेले में महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसकी फाइनल स्पर्धा 23 मार्च को होगी। वहीं, सामान्य वर्ग की कुश्ती में विजेता पहलवान को एक लाख 1000 रुपए, उपविजेता को 75 हजार, तृतीय विजेता को 31 हजार व चतुर्थ विजेता को 25 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, हिम कुमार वर्ग के विजेता पहलवान को 51 हजार, उपविजेता को 31 हजार, तृतीय विजेता को 21 हजार व चतुर्थ विजेता को 15 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। वहीं, महिला पहलवान के विजेता को 50 हजार 500 रुपए, उपविजेता को 37 हजार 500 रुपए, तृतीय विजेता को 15 हजार 500 व चतुर्थ विजेता को 12 हजार 500 रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App