नवरत्न थीम पार्क के तहत महकेगी सिरमौर की 228 पंचायतें

By: Feb 26th, 2020 12:18 am

डीसी सिरमौर बोले, हर पंचायत को दिए जाएंगे तीन-तीन हजार विभिन्न प्रजाति के पौधे

नाहन-जिला प्रशासन की पहल के तहत सिरमौर में नवरत्न थीम पार्क पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी के फार्मुले के तहत नवरत्न थीम पार्क के तहत सिरमौर की सभी 228 ग्राम पंचायतों में मांग के अनुसार विभिन्न पौधों को रोपा जाएगा, जिसके लिए जिला की सभी पंचायतों से 29 फरवरी तक पौधों की डिमांड मांगी जा रही है। जिला में उपायुक्त सिरमौर ने छह लाख पौधों को रोपने का लक्ष्य तय कर दिया है, जिसके लिए पौधों को जुटाने के लिए अब तैयारियां की जा रही हैं। उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने बताया कि प्रत्येक पंचायत को तीन हजार पौधों को वितरित किया जाएगा। वहीं पौधों की सरवाईवल के लिए भी मनरेगा के तहत इस योजना को लाया जाएगा, जिसके लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि जिला मुख्यालय नाहन में एक लाख पौधे नींबू के अतिरिक्त रूप से रोपने का लक्ष्य तय किया गया है। गौर हो कि जिला की आबोहवा को प्रदूषण मुक्त करने के साथ यहां के वासियों को घर में ही वैद्य मिल जाने के लिए डीसी सिरमौर ने आयुर्वेदिक औषधीय पौधों का लक्ष्य दिया है। इसमें तुलसी, कड़ी पत्ता, लहसुन, हल्दी, लौंग, इलायची, अजवायन, मैथी, सौंफ, जीरा, काली मिर्च जैसे पौधों को रोपा जाना है, जबकि जिला में किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से पशुपालन के लिए चारे की जरूरत को पूरा करने के लिए रोबिना, भीमल, कचनार, मलबैरी, बांस, पीपल जैसे पौधों को रोपने का भी फार्मूला है। यही नहीं उपायुक्त सिरमौर ने लोगों को शुद्ध वायु मिले के लिए पीपल, बरगद, जामुन, नीम, अर्जन, बेहड़ा, बेल, रात की रानी, कपूर, तुलसी, अमलतास जैसे प्लांट का प्रावधान करने की योजना तैयार की है। जिलावासियों को शुद्ध जल मिले के लिए डा. परुथी ने गोल्डन रेन ट्री, कनेर, पापलर, शीशम, सिल्वर ओक आदि पौधों को लगाने का सुझाव दिया है। नवरत्न थीम पार्क में मच्छर दूर रहें के लिए बासिल, बीम बॉम, गार्लिक, लेमन ग्रास, मेरीगोल्ड, रोज मैरी आदि पौधों को लगाने की तैयारियां की हैं। इसके लिए स्वास्थ्य के लिए विशेषकर दांतों को साफ करने के लिए कीकर, अपामार्ग, नीम, अरंड, तुलसी, मेसवॉक, लौंग, बेर, तिरमिरा जैसे पौधों की लिस्ट तैयार कर दी गई है। वायु शुद्धि के लिए उपायुक्त सिरमौर ने धृतकुमारी, स्पाइडर प्लांट, स्नेक प्लांट, गुलदाउदी जैसे दर्जनों पौधों को मंगवाने की तैयारियां की हैं। गौर हो कि जिला में प्लास्टिक निस्तारण में देश भर में जिला सिरमौर को दूसरा स्थान पर आंकने के लिए डीसी सिरमौर को पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। इसके तहत पोलीब्रिक्स, प्लास्टिक सड़कों का निर्माण, सड़कों के किनारे डस्टबिन आदि लगाने पर कार्य किया गया है। वहीं अब नवरत्न थीम पार्क पर युद्ध स्तर पर कार्य आरंभ किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App