नाका देख गाड़ी दौड़ा भागे तीन चालक

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

रुकने का इशारा करने पर भी नहीं रुके, दो दर्जन चालकों से 40 हजार जुर्माना वसूला

सुजानपुर – यातायात नियमों की अवहेलना करने पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरटीओ हमीरपुर ने सुजानपुर सीमा में प्रवेश करते हुए नाकाबंदी कर दर्जनों वाहन चालकों को सबक सिखाया है। इस कार्रवाई के दौरान करीब दो दर्जन चालान करके 40 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है, जबकि तीन वाहन जो मौके पर रोकने पर भी नहीं रुके और फरार हो गए। उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है। आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत नाकाबंदी की गई थी। विशेष रूप से बसों की समयसारणी व फिटनेस वाहन दस्तावेज जांचे गए हैं। इसके साथ-साथ ट्रैक्टर व छोटे वाहन भी जांचे गए। एक ट्रैक्टर जो बिना दस्तावेज के चल रहा था, उससे 10 हजार जुर्माना वसूल किया है। इसी तरह अन्य ट्रैक्टर चालक से 5000 जुर्माना वसूल पाया है। इस मौके पर प्राइवेट गाडि़यों को भी निरीक्षण के लिए रोका गया, जो सवारियां उठाकर टैक्सी परमिट गाडि़यों की रोजी-रोटी पर वार कर रही थी, उनके भी चालान किए गए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा कि यातायात नियमों की पालना करें। सुजानपुर टैक्सी यूनियन प्रधान जनकराज की अगवाई में सभी टैक्सी चालकों ने एक मांग पत्र क्षेत्र परिवहन अधिकारी को सौंपा है, जिसमें उन्होंने निजी गाडि़यों जो सवारियां ढोने का काम करती हैं उनके ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App