नागरिकता जाने के खतरे पर रोक जरूरी

By: Feb 20th, 2020 12:04 am

इस्लामाबादसीएए और एनआरसी पर छिड़ी बहस के बीच संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने भारत के इस अंदरूनी मामले पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जब किसी नागरिकता कानून में बदलाव होता है तो किसी की नागरिकता न जाए, इसके लिए सबकुछ करना जरूरी है। खास बात यह है कि सीएए में ऐसा कोई प्रावधान है ही नहीं कि किसी की नागरिकता जाए। यह पड़ोसी देशों में धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर भारत आए शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है। पाकिस्तान की तीन दिन की यात्रा पर आए गुतारेस से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह भारत में नए कानूनों को लेकर चिंतित हैं तो उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर हूं। क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र की संबंधित इकाई अधिक सक्रिय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App