नादौन में अतिक्रमण पर सामान जब्त

By: Feb 27th, 2020 12:25 am

नगर पंचायत के ईओ ने की कार्रवाई, दुकानदार में हड़कंप

नादौन –नादौन बाजार में बुधवार दोपहर बाद दुकानदारों में उस समय हड़कंप मच गया जब ईओ संजय कुमार ने टीम सहित अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान उन्होंने कुछ दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान भी जब्त कर लिया। संजय कुमार ने शहर के समस्त दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है कि बाजार की गलियों व सड़कों पर किसी को भी दुकानों के आगे सामान बढ़ाकर लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, न ही किसी दुकानदार को दुकानों के बाहर सामान टांगकर लगाने की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा गुरुवार से बाजारों में हुए अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई आरंभ की जाएगी। इसमें यदि सामान बढ़ाकर लगाया है, तो भारी जुर्माना अदा करना पड़ेगा। इसके साथ ही यदि दुकान के बाहर दुकान का कूड़ा पाया गया, तो 5000 रुपए बतौर जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके अलावा जो लोग गीला और सूखा कूड़ा अलग से नहीं दे रहे हैं, उन्हें भी कम से कम 500 जुर्माना डाला जाएगा। इस संबंध में एसडीएम किरण भड़ाना ने बताया कि गलियों व बाजारों में आम लोगों की आवाजाही में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App