नालागढ़ के गौरव एफआईएफ के नार्थ इंडिया के सचिव

By: Feb 29th, 2020 12:06 am

बीबीएन  – फिटनेस इंटरनेशनल फेडरेशन (एफआईएफ ) इंडिया ने नालागढ़ के युवा गौरव ओबरॉय को नार्थ इंडिया का सेक्रेटरी मनोनीत किया है। फिटनेस इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया के प्रेजिडेंट हरमिंद्र सिंह ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित समारोह के दौरान गौरव ओबेरॉय को फेडरेशन के नार्थ इंडिया के सेक्रेटरी पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा। एस्सेल प्रोपैक लिमिटेड नालागढ़ में बतौर एचआर हैड कार्यरत गौरव ओबराय फिटनेस फ्रीक हैं और बॉडी बिल्डिंग स्पर्धाओं में निरंतर हिस्सा लेते रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय युवाओं को नशे से दूर रहने और फिटनेस के लिए जागरूक करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। यही वजह रही है कि नालागढ़ के सैंकड़ो युवा रोजाना फिटनेस सेंटर व जिम का रूख कर रहे हैं। गौरव के इसी योगदान के मद्देनजर फिटनेस इंटरनेशनल फेडरेशन ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है। गौरव ने बताया कि उक्त फेडरेशन जहां प्रतिभावान व जरूरतमंद एथलीट को आगे बढ़ने के लिए आर्थिक मदद मुहैया करवाती है, वहीं अलग-अलग राज्यों में बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग के आयोजनों के जरिए युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित भी करती है। उन्होंने बताया कि फेडरेशन सात मार्च को चंडीगढ़ में मिस्टर नॉर्थ इंडिया-2020 के तहत बाडी बिल्डिंग व फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है, जिसमें देश भर के युवा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App