नालागढ़ में जल्द बनेगा नेचर पार्क

वन विभाग रामशहर मार्ग पर फ्रेंडज कालोनी में बनाएगा पार्क,1.31 करोड़ की बीबीएनडीए को भेजी है प्रोपोजल

नालागढ़ –औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में अब लोगों को घूमने फिरने के लिए प्राकृतिक वातावरण से लैस नेचर पार्क मिलेगा। वन विभाग नालागढ़ द्वारा रामशहर मार्ग पर फ्रेंडज कालोनी के साथ लगती पांच हेक्टेयर से अधिक भूमि पर इसका निर्माण करेगा, जिसके लिए 1.31 करोड़ की बीबीएनडीए को प्रोपोजल भेजी गई है। हालांकि वन विभाग अपने परिसर में बायो डायवर्सिटी पार्क का भी निर्माण कर रहा है, वहीं अब लोगों की सुविधा के लिए नेचर पार्क का भी निर्माण करने जा रहा है। वन विभाग इस नेचर पार्क के लिए एनजीटी के मापदंडों के तहत इसका निर्माण करेगा और लोगों को घूमने फिरने के लिए एक और उत्तम व बढि़या स्थल मुहैया होगा, जहां लोग प्राकृतिक नैसर्गिक सुंदरता का पूरा लुत्फ उठा सकेंगे। जानकारी के अनुसार वन विभाग जल्द ही लोगों को नेचर पार्क की सुविधा मुहैया करवाएगा। वन विभाग के मुताबिक इस नेचर पार्क में पौंड बनाए जाएंगे और लैंड स्केपिंग की सुविधा होगी। इसके लिए चयनित भूमि के चारों ओर चारदीवारी का निर्माण करके आकर्षक दो गेट स्थापित होंगे, जिनमें एक फ्रेंडज कालोनी और दूसरा रामशहर मार्ग की ओर होगा। पार्क में वॉकिंग टे्रल, झूले, स्केटिंग स्टेयर व शौचालयों आदि की माकूल व्यवस्था होगी, वहीं इसके सौंदर्यीकरण के लिए आरनामेंटल व फूलों वाले प्लांट रोपे जाएंगे। इस पार्क में आने वाले लोगों के लिए एक्यूप्रैशर के प्वाईंट भी स्थापित होंगे। खास बात यह रहेगी कि एनजीटी के मापदंडों का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाएगा, जिससे लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस पार्क का लाभ मिल सके। बता दें कि औद्योगिकरण के बाद बीबीएन में उद्योगों की स्थापना के साथ इस क्षेत्र का विकास हुआ है तथा यहां देश के कोने कोने व हिमाचल के दूरदराज के इलाकों से लोग काम करने आए है। लोगों की आमद और वाहनों की बहुतयात के चलते लोगों को घूमने फिरने की सुविधा देने के दृष्टिगत जहां पुराने छात्र स्कूल में पार्क स्टेडियम का निर्माण व तालाब का जीर्णोद्वार किया गया है, वहीं वन विभाग द्वारा बायो डायवर्सिटी पार्क व नेचर पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे लोगों को घूमने फिरने व फुरसत के पल बिताने के लिए एक अच्छा व प्राकृतिक सौंदर्य वाला वातावरण मुहैया हो सके। डीएफओ नालागढ़ यशुदीप सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा बीबीएनडीए को 1.31 करोड़ की प्रोपोजल भेजी गई है, जिसमें से बीबीएनडीए द्वारा 15 लाख की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि नेचर पार्क के लिए और धनराशि जारी करने के लिए बीबीएनडीए से पत्राचार किया जा रहा है।