नालागढ़ में ठंड लगने से कामगार की मौत

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत जीपीआई टैक्सटाइल उद्योग में एक कामगार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुरुआती पड़ताल में ठंड लगने से मौत होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जीपीआई टैक्स्टाइल मिल के दो कामगारों ने गुरुवार रात अपने साथी कामगार के साथ शराब पी और उसके बाद कमरे में सोने चले गए। कमरे में ये सभी कामगार बिना कुछ ओढ़े जमीन पर सो गए। इस दौरान ठंड लगने के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई। जब इन कामगारों की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो कालोनी इंचार्ज ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिक्तिसकों ने अजय कुमार निवासी बलिया यूपी को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य बीमार की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में ठंड लगने से अजय कुमार की मौत होने की बात सामने आई है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मौत की सही कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चला गया, लेकिन शुरुआती जांच में ठंड लगने से मौत होने की बात सामने आ रही है।