नाहन-पांवटा में एबीवीपी का प्रदर्शन

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

पीजी कालेज गेट पर जड़ा ताला, जमकर गरजे छात्र 

नाहन – डा. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन में गुरुवार को राज्यव्यापी हड़ताल का असर रहा। इस दौरान एबीवीपी ने मुख्य तौर पर प्रातः नौ बजे से ही कालेज में शिक्षा के पूर्ण बंद के तहत कालेज गेट पर ताला जड़ दिया। वहीं विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रदेश के विरुद्ध नारेबाजी की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी अंशुल शर्मा, दीपक इत्यादि ने जारी बयान में बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर अवगत करवाया गया है, जिसके बाद भी खासतौर पर इक्डोल की बढ़ी फीस, आउटसोर्स से की गई भर्तियों पर रोक  लगाने इत्यादि की मांगों पर गौर नहीं किया गया है। लिहाजा अब राज्यव्यापी हड़ताल पर छात्र संगठन जा रहे हैं। वहीं गुरुवार को पीजी कालेज में कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया गया है। छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि आज का बंद पूरे प्रदेश में बेहतर असर के साथ रहा है। उधर पीजी कालेज के प्राचार्य डा. दिनेश भारद्वाज ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से कालेज स्टाफ को गेट से अंदर आने देने का आग्रह किया। जबकि आफिशियल कार्य से आने जाने वाले को परेशानी न हो के लिए सहयोग की भी अपील की। गौर हो कि राज्यव्यापी हड़ताल के तहत छात्र संगठनों ने बढ़ी हुई फीस को मुख्य रूप से मुद्दा बनाया है। वहीं आगामी समय में भी मांगें न माने जाने की सूरत में आंदोलनरत रहने के लिए चेताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App