नाहन में एबीवीपी की क्रमिक भूख-हड़ताल शुरू

नाहन । पूर्व में दी गई चेतावनी के तहत सोमवार को विद्यार्थी परिषद की नाहन इकाई के पदाधिकारी व छात्र अपनी मांगों को लेकर  क्रमिक भूख-हड़ताल पर  बैठ गए। सोमवार को एबीवीपी के 10 छात्र-छात्राएं भूख-हड़ताल पर बैठे । पहले दिन, जो छात्र क्रमिक भूख-हड़ताल पर बैठे उनमें  अंशुल , प्रिया, शीतल, सुमन, नरेंद्र, दीपक, निक्का राम, मनीष, विनय व प्रशांत शामिल हैं। गौर हो कि छात्रों की मांगों व समस्याओं को लेकर एबीवीपी नाहन कालेज इकाई ने कालेज प्रिंसीपल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा था। उनके माध्यम से सौंपी गई समस्याओं का जल्द हल न करने पर एबीवीपी ने हड़ताल करने की चेतावनी दी थी। एबीवीपी द्वारा सौंपे गए मांगपत्र पर कोई सुनवाई न होने के कारण सरकार से रूष्ट कार्यकर्ताओं ने क्रमिक भूख-हड़ताल शुरू कर दी है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का भूख-हड़ताल सोमवार 12 बजे से शुरू होकर मंगलवार 12 बजे तक चलेगा। नाहन महाविद्यालय में चल रही इस भूख-हड़ताल पर 10 विद्यार्थी बैठे, जिसमें  तीन छात्राएं हैं व सात छात्र