नाहन शहर में दो दिन में 130 वाहनों के चालान

नाहन  – नाहन शहर में यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले ऐसे वाहन चालकों पर नाहन पुलिस ने शिकंता कस दिया है जिनके वाहन लंबे समय से सड़क पर खड़े हैं। मात्र दो दिनों में नाहन पुलिस ने शहर में करीब 130 वाहनों के चालान कर ऐसे वाहन चालकों के लिए चेतावनी दे दी है। यही नहीं दो दिनों के भीतर सड़क पर खड़े छह वाहनों को पुलिस क्रेन के माध्यम से सड़क से उठाकर थाने पहुंचाया गया। शहर की सड़कों पर लगातार पनप रही यातायात की समस्या व सड़कों पर प्रतिदिन लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने दो दिनों के भीतर चालान का चाबुक चला दिया है। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस नाहन ने शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर नो पार्किंग जोन व स्थायी रूप से पार्क किए गए वाहनों पर शिकंजा कसते हुए करीब 35 वाहनों के चालान किए। ट्रैफिक प्रभारी नाहन रामलाल के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाया तथा लोगों को अपने वाहन लंबे समय तक सड़कों पर खड़े न करने की हिदायत दी। जो वाहन काफी समय से शहर की मुख्य सर्कुलर सड़क पर धूल की परतों के बीच खड़े थे ऐसे वाहनों पर चालान चिपका दिए गए। एसएचओ नाहन के नेतृत्व में बुधवार को 46 चालान किए गए थे, जबकि ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को शहर में करीब 40 वाहनों के चालान किए। उधर, इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि दो दिनों के भीतर करीब 130 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।