निगम की बसों के रूटों का ब्यौरा तलब

By: Feb 26th, 2020 12:18 am

भरमौर में एसडीएम ने अड्डा प्रभारी-निरीक्षक संग समय सारिणी पर की मीटिंग, आगामी निर्देश किए जारी

भरमौर-एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने जनजातीय क्षेत्र भरमौर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की सेवाओं तथा समय सारिणी को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के अड्डा प्रभारी व निरीक्षक के साथ मंगलवार को बैठक कर चर्चा कर आगामी निर्देश जारी किए। उन्होंने भरमौर उपमंडल में निगम की बसों के रूटों एवं सेवाओं का ब्यौरा भी तलब किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने अड्डा प्रभारी भरमौर अनिरुद्ध कुमार को लोगों की मांग के अनुरूप तरेला से भरमौर के लिए चलने वाली बस की समय सारिणी में बदलाव करने के निर्देश देते हुए कहा कि तरेला से प्रातः 7.30 बजे वाया औरा-खणी बस 9.45 पर सुबह भरमौर पहुंचनी चाहिए, ताकि स्कूली बच्चों और विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को आने में असुविधा न हो। अड्डा प्रभारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि भरमौर उपमंडल में मौसम के खुलते ही सभी निर्धारित रूटों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें नियमित तौर पर समय अनुसार चलाई जा रही हैं। उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के ध्यान में लाया कि होली से नया ग्रां सड़क मार्ग की दशा को सुधारा जाए, ताकि निगम की बसों को होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सके। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग से ठीक करवाया जाएगा, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। बैठक में खंड विकास अधिकारी भरमौर महिंद्र राज ठाकुर, एचआरटीसी निरीक्षक प्यारू राम व पंचायत इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App