निरमंड रामलीला मैदान में चर्चा

निरमंड-आज निरमंड के रामलीला मैदान में दृष्टिबाधित जन संगठन एवं हिमाचल दिव्यांगजन संगठन के सयुंक्त तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निरमंड व रामपुर क्षेत्र के दिव्यांगजनों व उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा दिव्यांगजनों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विचार.विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निरमंड खंड दिव्यांग संघ का गठन किया गया। जिसमें बेली राम नौणी को अध्यक्षए हुकम राम उपाध्यक्ष,  दुनी चंद सचिव, विद्या नंद शर्मा कोषाध्यक्ष व सुनीता शर्मा को मुख्य सलाहकार चुना गया। बैठक व कार्यकारणी के गठन के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष बेली राम ने सरकार से निरमंड में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु एक भवन उपलब्ध करवाने व दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष रिहायशी स्कूल खोलने की मांग की। उन्होंने बताया कि निरमंड में मेडिकल कैंप व दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु शीघ्र मुख्य चिकित्साधिकारी को संगठन की ओर से प्रस्ताव पारित कर प्रेषित किया जाएगा। बैठक का समापन अध्यक्ष के धन्यवाद भाषण से हुआ।