‘निर्मला धाना कूटदी’ पर थिरके छात्र

By: Feb 26th, 2020 12:22 am

धर्मशाला कालेज में केंद्रीय विश्वविद्यालय के सालाना समारोह में रमेश ठाकुर ने मचाया धमाल

कुल्लू-धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं हिमाचली लोक गायक रमेश ठाकुर के गीतों पर जमकर थिरके। कुल्लू छात्र संगठन केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपना वार्षिक समारोह मनाया। समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। लोक गायक रमेश ठाकुर के लोका देई बोलणे बालमा, छाता बिसरू झूरी रे टाले,  निर्मला धाना कूटदी चौली सहित कई गीत पेश किए। छात्रा सुनंदन और डिंपल ने वाह खुदा तुम ही हो गीत पेश कर वाहवाही लूटी। अभिनागा ने फिल्मी और पहाड़ी गाने पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में छात्र छात्राएं थिरकते रहे। इस मौके पर कुल्लू समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि जिस जगह इस समय हम खड़े हैं यहां से देवानंद जैसी हस्तियां भी पढ़ाई करके निकली हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जल्द ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी का भव्य कैंपस बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि पहले बच्चों को शिमला या अन्य प्रांतों में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था। अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी से बच्चों को बेहतरीन सुविधा मिली है और कुल्लू, मनाली, मंडी सहित ऊपरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बच्चे धर्मशाला आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में डा.भाग चंद, डा. सुनील, डा. राकेश,  डा. अनुराग, डा. दिलबाग राणा, डा. शुभांकर चटर्जी, कुल्लू छात्र संगठन केंद्रीय विवि के अध्यक्ष अंकुश ठाकुर,  उपाध्यक्ष शालिनी, महासचिव सुनील और संयुक्त सचिव मनोज, सार्थक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App