नेपाल ने 35 पर लुढ़काए अमरीकी

By: Feb 13th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से आईसीसी ने भले ही कई देशों को इंटरनेशनल स्तर पर टी-20 और वनडे क्रिकेट खेलने की मान्यता दे दी है, लेकिन अभी ये टीमें इस स्तर पर क्रिकेट खेलने को तैयार नहीं दिख रहीं। बुधवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाल और संयुक्त राज्य अमरीका के बीच वनडे मैच खेला गया। अमरीकी टीम यहां मात्र 12 ओवर में 35 रन पर ऑलआउट हो गई, जो वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टोटल है। नेपाल के लिए स्पिनर संदीप लामीछाने ने छह ओवर में 16 रन देकर छह, जबकि स्पिनर सुशान भारी ने चार ओवर में पांच रन देकर चार विकेट लिए। इसके बाद नेपाल ने 5.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। इस वजह से 50-50 ओवर का यह मैच मात्र 17.2 ओवर में ही पूरा हो गया। वनडे क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका था, जब कोई टीम सिर्फ 35 रन पर ही ढेर हो गई हो। अमरीका से पहले जिम्बाब्वे की टीम साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ इतने ही स्कोर पर ऑलआउट हुई थी। अब अमरीका और जिम्बाब्वे वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

चौथी सबसे बड़ी जीत

नेपाल की टीम ने यह आसान जीत 268 गेंदें शेष रहते हुए अपने नाम दर्ज की है। वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज करने के मामले में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। सबसे ज्यादा बॉल शेष रहते हुए वनडे जीत का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के मैदान पर 13 जून 1979 में कनाडा के खिलाफ 277 बॉल शेष रहते हुए जीत (टारगेट 46 रन) अपने नाम की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App