नेरचौक के मंच पर आज बिखरेंगे जलवे

By: Feb 12th, 2020 12:23 am

‘दिव्य हिमाचल’ के मिस हिमाचल ऑडिशन में प्रतिभा दिखाएंगी छोटी काशी की बालाएं

नेरचौक –नेरचौक में होने वाले मिस हिमाचल के ऑडिशन के लिए मंडी की बेटियां पूरी तरह से तैयार हैं। मंडी जिला की बेटियों के साथ-साथ मंडी जिला में पढ़ने और नौकरी आदि करने दूसरे जिलों से आई बेटियां भी इस ऑडिशन में भाग लेंगी। इस ऑडिशन में मायानगरी मुंबई में सीरियलों में काम कर रही मंडी जिला की एक बेटी भी ऑडिशन देने के लिए स्पेशल मुंबई से मंडी आई हुई है। ऑडिशन नेरचौक में अभिलाषी ग्रुप के बीएड कालेज में हो रहा है। ऑडिशन का शुभारंभ अभिलाषी कालेज आफ एजुकेशन की प्राचार्य डा. नर्बदा अभिलाषी करेंगी। आडिशन के लिए पंजीकरण सुबह दस बजे से शुरू हो जाएगा। ग्यारह सालों के दौरान नेरचौक को दूसरी बार ऑडिशन का मौका मिला है और यह ऑडिशन 2018 में मिस हिमाचल का ताज पाने वाली मंडी जिला की बेटी करुणा वर्मा के गृह क्षेत्र में हो रहा है। मिस हिमाचल 2020 में जहां मंडी की बेटियां फिर से इस ताज को हासिल करने की कोशिश करेंगी, वही अन्य जिलों की बेटियां भी ताज को अपने जिला में ले जाना चाहेंगी। आडिशन को लेकर मंडी में बेटियों का आत्मविश्वास आसमान पर है और ऑडिशन को लेकर बेटियां लगातार संपर्क कर रही हैं। पिछले कई दिनों से मंडी में बेटियां इस ऑडिशन में अपना टेलेंट दिखाने का इंतजार कर रही हैं और आज वह दिन आ गया है। ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट मिस हिमाचल का काफिला ग्यारहवीं मिस हिमाचल की तलाश में 12 फरवरी को नेरचौक में पहुंच रहा है। ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से निकली बेटियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब चमक रही हैं। मिस हिमाचल के मंच से निकली बेटियां मौजूदा समय मे मॉडलिंग, टेलीविजन और बालीवुड की दुनिया अपना टेलेंट दिखाकर हिमाचल को गौरवान्वित कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App