नेरचौक में डंपिंग साइट को फंसा पेंच

By: Feb 20th, 2020 12:22 am

रिवालसार – नगर परिषद नेरचौक से निकलने वाले कूड़े-कचरे के निष्पादन के लिए नेरचौक नगर परिषद के सयोली व डडौर के बीच में प्रस्तावित डंपिंग साइट का स्थानीय जनता ने कड़ा विरोध जताया है। डंपिंग साइट के विरोध में अब नगर परिषद के तीन पार्षद भी उतर आए हैं।  इस संबंध में नगर पार्षद आलम राम की अगवाई में पार्षद रामकिशन फौजी व सुमन चौधरी और स्थानीय लोगों में किशोरी लाल, रोशन लाल, भीखम सैणी, अनिल, रोशन, संजय, मक्खन व सचिन सहित कई दर्जन लोगों ने एसडीएम बल्ह के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है, जिसमें कहा गया है कि चयनित स्थान के आसपास करीब हजारों की घनी आबादी है। इस स्थान पर लोगों की श्मशानभूमि भी है। साथ में बहुत बड़ा धार्मिक सत्संग भवन भी बना है। इसके साथ एक पेयजल योजना का ट्यूबवेल भी बना है और साथ में सुकेती खड्ड बहती है, जिसकी आगे कई पेयजल योजनाओं का निर्माण भी हुआ है। स्थानीय लोगों ने दोटूक कहा कि यहां की जनता किसी भी सूरत में यहां कूड़े कचरे की डंपिंग साइट मंजूर नहीं करेगी, जिसके लिए जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा। बता दें कि चयनित भूमि पर विभाग की ओर से निशानदेही को लेकर प्रक्रिया अमल में लाई जा रही थी, जिसके बाद लोगों ने प्रशासन व सरकार को आपत्ति दर्ज की है। चयनित भूमि पर विरोध के स्वर उठने से नगर परिषद के लिए कूड़े कचरे को लेकर बड़ी समस्या हो सकती है। इसके साथ प्रशासन के लिए डंपिंग साइट सिरदर्द बन गई है। वहीं एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा ने बताया कि डंपिंग साइट को लेकर प्रशासन गंभीर है। चयनित भूमि सरकार के अधीन है। यहां पर डंपिंग साइट से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App