नेशनल में हिमाचली बेटियों का डंका

By: Feb 8th, 2020 12:06 am

वडोदरा में मास्टर्ज गेम्स चैंपियनशिप; प्रदेश की खिलाडि़यों ने कबड्डी-हाकी में जीता गोल्ड

कुल्लू  – हिमाचल का युवा हो या पचास प्लस वर्ग के खिलाड़ी, हर क्षेत्र में पहाड़ी राज्य का जज्बा और जुनून देखने को मिल रहा है। हिमाचली महिलाओं की ताकत भी किसी से कम नहीं है। इन दिनों पहाड़ी राज्य की एक नहीं, बल्कि 121 महिलाएं गुजरात के वडोदरा में तीसरी मास्टर्ज गेम्स चैंपियनशिप में दमखम दिखाकर मुकाबले में उतरीं टीमों को पटकनी दे रही हैं। यह प्रतियोगिता नौ फरवरी तक चलेगी। अब तक हुई प्रस्पिर्धा में हिमाचल के 35 प्लस आयु वर्ग में महिलाओं के हाकी और कबड्डी में गोल्ड मेडल जीते हैं। यही नहीं पुरुष खिलाड़ी भी हिमाचल की झोली में सोने की बरसात करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही हिमाचल को स्पर्धा में मंच का संचालन करने का मौका भी मिला है। मास्टर्ज गेम्ज एसोसिशन हिमाचल प्रदेश के सचिव एवं इस चैंपियनशिप में मंच संचालक की भूमिका निभा रहे तेजस्वी शर्मा का कहना है कि मास्टर गेम्ज फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में गुजारात के बड़ोदरा में तीसरी मास्टर गेम्ज चैंपियनशिप चल रही है। प्रतियोगिता के एथलीट, बास्केटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, टेवल टेनिस, बैडमिंटन, हाकी सहित 12 गेम्ज में भाग ले रहे हैं। हिमाचल 11 खेलों में भाग ले रहा है। प्रतियोगिता नौ फरवरी तक चलेगी। अब तक हुई प्रतियोगिता में हिमाचल ने एथलीट में नौ गोल्ड, पांच सिल्वर, सात ब्रांज मेडल हासिल किए हैं। वहीं, महिला वर्ग में 35 प्लस आयु वर्ग में हिमाचल ने एक गोल्ड मेडल हासिल किया है। महिला वर्ग में हुए हाकी मुकाबले में हिमाचल ने 50 प्लस आयु वर्ग में एक गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। मास्टर्ज गेम्ज चैंपियनशिप में पूरे भारत से 24 राज्यों के हजारों खिलाडि़यों ने भाग लिया। हिमाचल से 268 महिला एवं पुरुष खिलाडि़यों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया है। उम्मीद की जा रही है कि फाइनल प्रतियोगिता तक हिमाचल गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडलों पर काफी संख्या में कब्जा करेगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App