नौकरी दो… नहीं तो जारी रहेगी हड़ताल

लारजी पंचायतवासियों ने फिर ठुकराया एनएचपीसी का प्रस्ताव, 21 दिनों से रोजगार की मांग के लिए धरने पर बैठे हैं ग्रामीण

सैंज – पार्वती परियोजना में रोजगार को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लारजी पंचायत के लोगों को एनएचपीसी ने फिर सब्जबाग दिखाने शुरू कर दिए हैं, लेकिन लारजी पंचायत के प्रतिनिधि ग्रामीणों को रोजगार देने पर अडि़ग है। हालांकि एनएचपीसी ने ग्राम पंचायत को पत्र के जरिए ग्रामीणों को भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील की है, लेकिन ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि इस शर्त पर अड़े हैं कि उन्हें चाहिए तो सिर्फ रोजगार वरना भूख हड़ताल जारी रहेगी। गुरुवार को एनएचपीसी ने लारजी पंचायत के प्रतिनिधि मंडल को एक बार फिर पत्राचार के माध्यम से फिर वही पुरानी कहानी दोहराई है, जिसमें लारजी के लोगों को हर जगह प्राथमिकता दी जाएगी चाहे रोजगार की बात हो या फिर ठेके व किराए पर गाड़ी लगाने की बात। उधर, एनएचपीसी के सब्जबाग से ग्रामीण फिर से एनएचपीसी के खिलाफ हो गए हैं। लारजी पंचायत की प्रधान कांता देवी ने बताया कि एनएचपीसी हर वक्त ग्रामीणों के साथ सौदेबाजी पर उतारू है, जबकि ग्रामीणों ने इस समझौते को पहले ही ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी ग्रामीणों को 20 दिनों से यही आश्वासन देकर आश्वस्त कर रही है, लेकिन हैरानी इस बात से है कि एनएचपीसी व प्रशासन ग्रामीणों की भावनाओं की कोई कद्र नहीं कर रही है, जबकि लारजी पंचायत के लोग एनएचपीसी कार्यालय के बाहर पिछले 21 दिनों से  भूखे प्यासे रोजगार की मांग पर धरने पर बैठे हैं। बंजार भाजपा के वरिष्ठ नेता झाबे राम ठाकुर ने कहा कि एनएचपीसी सब्जबाग दिखाना बंद करे। बात होगी तो सिर्फ  रोजगार पर। उन्हें सौदेबाजी मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी लिखित रूप में लारजी के ग्रामीणों के साथ समझौते का समय तय करें वरना ग्रामीणों का आंदोलन उग्र रूप धारण कर सकता है।