न पर्ची; न पैसा, बस मैटीरियल दो

By: Feb 22nd, 2020 12:20 am

वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया शहीद स्मारक का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

बिलासपुर-प्रदेश के वन, परिवहन व खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने एक ईंट शहीद के नाम अभियान की ओर से बिलासपुर में बनाए जा रहे शहीद स्मारक का दौरा किया व निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। इस दौरान उनके साथ सदर विधायक सुभाष ठाकुर, एडीएम विनय कुमार व एक ईंट शहीद के नाम अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजीव राणा भी मौजूद रहे। मंत्री ने इस दौरान एक ईंट शहीद के नाम अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों की सहभागिता के साथ बनाए जा रहे इस शहीदी स्मारक का निर्माण करवाया एक प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि अभियान के इस तरह के प्रयासों से नौजवानों को सही दिशा मिलती है और उनमें नशे जैसी बीमारी से दूर होकर देश व समाज की सेवा करने की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेल गतिविधियों से जोड़ने व उन्हें देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के बारे में ज्यादा से ज्यादा बताने की जरूरत है। गौरतलब है कि एक ईंट अभियान के अंतर्गत बिना सरकार की आर्थिक मदद के लोगों के सहयोग से ही शहीदी स्मारकों का निर्माण भी करवाया जा रहा है। शहीद स्मारक सिर्फ  स्मारक तक ही नहीं बल्कि नौजवानों के लिए प्रेरणा का केंद्र भी बन रहे हैं, क्योंकि वहां स्मारक के साथ-साथ नौजवानों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए भी केंद्र बनाए जा रहे हैं। इस अभियान की विशेषता यह है कि इसके निर्माण के लिए किसी से भी सीधे रूप में पैसा नहीं लिया जा रहा और न ही पर्ची काटी जा रही है, बल्कि जो इसमें योगदान देना चाहता है वह जरूरत के मुताबिक सीधे तौर पर मैटीरियल दे सकता है या अपनी सुविधा के हिसाब से लेबर को अपने हाथ से दिहाड़ी दे सकता है। इस अवसर पर अभियान के प्रदेश संयोजक प्रेम सिंह मिन्हास भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App