पंचकूला में इंटर डिस्ट्रिक्ट रूरल मीटिंग

By: Feb 13th, 2020 12:02 am

सीएम खट्टर की हरियाणा पंचायती राज समिति सदस्यों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा

पंचकूला – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में बुधवार को पंचकूला में इंटर डिस्ट्रिक्ट काउंसिल रूरल मीटिंग की गई। इस मीटिंग में हरियाणा पंचायती राज्य की समितियों के सदस्यों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर ओर मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का बजट इस बार बढि़या होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट प्रदेश की जरूरतों व योजनाओं का बजट होगा। दिल्ली चुनावों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि काम पर जनता वोट देती है, लेकिन कभी कभी काम को साइड पर रख कर जनता बहकावे में आ जाती है उदहारण दिल्ली चुनाव है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीटिंग के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हरियाणा में पंचायती राज्य सिस्टम के जितने भी अंग हैं, जिसमें जिला परिषद एपंचायत समिति ओर पंचायतो की बैठक थी। मुख्यमंत्री हरियाणा ने कहा कि नगर निगमों की भी पहले बैठक हो चुकी है जिसमें निगमों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं और सभी जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई, जिसमें हरियाणा के सभी 22 जिलों के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए हैं और प्रदेश के बजट को देखते हुए बजट को लेकर भी सुझाव दिए गए हैं।

जिला परिषदें भी पेश करेंगी बजट 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बजट के बाद हरियाणा के सभी जिला परिषद भी अपना-अपना बजट पेश करेंगे ताकि हर जिले की हर पंचायत की वित्तीय स्थिति में सुधार लाया जा सके और विकास के कार्य करवाए जा सके । हरियाणा के बजट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का बजट इस बार बढि़या होगा ए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट प्रदेश की जरूरतों व योजनाओं का बजट होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीटिंग में तय किया है कि जनगणना के हिसाब से पंचायत समितियों को ग्रांट दी जाएगी और उसकी योजना भी बनाई जाएगी और गांव के क्षेत्र एजनगणना ओर जरूरतों के आधार पर पैसा दिया जाए ओर विकास कार्यो को लेकर पंचायते स्वयं अपनी बैठकों में निर्णय ले सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App