पंजाब का साधु चरस के साथ धरा

By: Feb 19th, 2020 12:03 am

मंडी में 1.662 किलो खेप संग उत्तराखंड का युवक भी अंदर

मंडीमंडी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक किलो 662 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पकडे़ गए दो मामलों में एक पंजाब का साधु है, जिससे 1.154 किलोग्राम चरस बरामद हुई है, जबकि औट थाने के तहत दूसरे मामले में उत्तराखंड के एक युवक से 508 ग्राम चरस मिली है। जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू टीम सब इंस्पेक्टर मनोज वालिया की अगवाई में विंद्रावणी के पास नाके पर तैनात थी। मनाली से कांगड़ा जा रही एक प्राइवेट बस को जब चैकिंग के लिए रोका गया, तो उसमें सवार एक साधु बाबा की पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान साधु के बैग से 1.154 किलो चरस मिली। साधु की पहचान 35 वर्षीय बाबा राजेंद्र गिरि निवासी पंजाब के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे मामले में औट पुलिस को चरस पकड़ने में सफलता मिली है। औट थाना पुलिस की एक टीम हैड कांस्टेबल यशपाल की अगवाई में थाने के बाहर नाकेबंदी पर मौजूद थी। मनाली से आ रही एक प्राइवेट बस को जब चैकिंग के लिए रोका गया, तो इसमें सवार 23 वर्षीय युवक से 508 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस टीम ने आरोपी को उसी वक्त हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी सोनू निवासी उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है। एसपी गुरदेव शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App