पंजाब की तर्ज पर मिलें देय भत्ते

घुमारवीं –प्रदेश विद्युत परिषद पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिशन घुमारवीं इकाई की बैठक रैहन बसेरा घुमारवीं में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान ई. रामलाल शर्मा ने की। बैठक में चीफ इंजीनियर अरविंद शर्मा व इंजीनियर देशराज शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। बैठक में 25 मार्च, 2020 को कार्यकारिणी के गठन के दो वर्ष होने पर नई कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ ने पंजाब की तर्ज पर देय भत्ते 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्ज को मिलने वाले भत्ते को मूल पेंशन में जोड़ने, चिकित्सा भत्ता, बिजली भत्ता व दो साल बाद एलटीसी सुविधा देने के बारे में प्रदेश सरकार व बिजली बोर्ड से आग्रह किया। संघ ने कहा कि 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को सीवीएफ  योजना छलावा है। 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए।  बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान सुख राम, उपप्रधान रूप लाल शर्मा, मदन लाल राणा, केएल शर्मा, अरविंद शर्मा, सतीश चंदेल, रछपाल सिंह व गुरदेव कौशल सहित अन्य ने लंबित मांगों पर चर्चा की। इस मौके पर यशपाल, प्यार सिंह चौहान, रमेश चंद, वेद प्रकाश, बृज लाल, ओमदत्त, प्रेम सिंह, मोहर सिंह, जीत राम, लखनपाल, नरदेव, श्रीराम, भगीरथ, गंगा राम, दुनी चंद, रछपाल सिंह, सीता राम, कृष्ण दास, लेख राम, जेपी वर्मा, टीआर शर्मा, हरिराम, राम चंद, ज्ञान चंद, अमी चंद, बुद्धि सिंह, गांधी राम, मुंशी राम, परस राम, बलदेव सिंह, महेंद्र सिंह व सुख राम मौजूद रहे।