पंजाब में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज

चंडीगढ़ – पंजाब के फरीदकोट जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस जैसे लक्षणों वाले 38 वर्षीय व्यक्ति को स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध कनाडा से चीन के रास्ते भारत आया था और सोमवार को फरीदकोट के कोटकापुरा अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा। फरीदकोट के सिविल सर्जन राजेंद्र कुमार ने बताया कि डाक्टरों ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप संदिग्ध मरीज को गोविंद सिंह चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में बने पृथक वार्ड में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन उसने इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि जब इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, तो जिला प्रशासन ने फरीदकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संदिग्ध मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए चिकित्सा अधिकारियों की मदद करने के निर्देश दिए। फरीदकोट के पुलिस उपाधीक्षक (कोटकापुरा) बालकर सिंह ने बताया कि समझाने के बाद मरीज को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मरीज के नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु रोग विज्ञान संस्थान भेजा गया है।