पक्के खोखों में लगे एक दर्जन बिजली मीटर

By: Feb 21st, 2020 12:22 am

हमीरपुर – बस अड्डा हमीरपुर के ठीक सामने बने स्पोर्ट्स कांप्लैक्स के पक्के खोखों में बिजली के मीटर लगना शुरू हो गए हैं। खोखे टाइलों से चमक उठे हैं। खोखा मालिक अपने हिसाब से खोखों के अधूरे कार्य को पूरा करवाने में लगे हुए हैं, ताकि बरसात के दिनों में उन्हें किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। पक्के खोखों में दिन-रात कार्य लगा हुआ है। ऐसे में जल्द ही पुराने खोखे पक्के खोखों में शिफ्ट होंगे। बता दें कि स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के पक्के खोखों में पहले चरण में 58 खोखाधारकों में से 37 खोखाधारकों को धरातल पर बसाया जा रहा है। इसी कड़़ी में एक दर्जन से अधिक खोखों में बिजली के मीटर लग गए हैं। खोखा मालिकों को एग्रीमेंट पर ही मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली के मीटर पुराने खोखों से उखाड़कर नए खोखों में लगाए जा रहे हैं। जल्द ही पानी के कनेक्शन भी पक्के खोखों में लगना शुरू हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि खोखामालिक अपने हिसाब से अधूरे खोखों का निर्माण करवा रहे हैं। खोखा मालिकों ने खोखों के अंदर फर्श के नीचे से दोनों साइड से पाइपें डाली हैं, ताकि पिछली दीवार से पानी आए, तो वह पाइपों के जरिए बाहर निकल सके। हालांकि पीडब्ल्यूडी ने पक्के खोखों के पीछे एक गली छोड़ रखी थी और खोखे की पिछली दीवार पर छोटा सा होल भी बनाकर दिया था, लेकिन खोखामालिकों ने खोखे की पिछली दीवार तोड़कर मैदान की दीवार के साथ जोड़ दिया है और वहां पर आरसीसी बीम की भरपाई से दीवार को मजबूत किया गया है। सभी खोखा मालिकों ने पानी की निकासी खोखों के अंदर से ही निकालकर खोखों के बाहर निकाल दी है, जिसे पक्की नालियों में जोड़ा जाएगा। यही नहीं, खोखे टाइलों से चमकना भी शुरू हो गए हैं। यही नहीं, एक खोखा मालिक ने तो खोखे में एसी तक फिट कर दिया है। खोखों का काम युद्धस्तर पर चला हुआ है। ऐसे में जल्द ही पुरानी खोखा मार्केट नए खोखा मार्केट में शिफ्ट हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App