पच्छाद की कवाल खड्ड का पानी जहर

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

नैनाटिक्कर – पच्छाद क्षेत्र की कवाल खड्ड में फैक्टरियों की कैमिकल युक्त डस्ट आने से नारग, नोहरा व डिलमन उठाऊ पेयजल योजनाओं को विभाग ने कैमिकल युक्त डस्ट से कोई बीमारी न फैले इसको लेकर दोनों उठाऊ पेयजल योजनाओं को बंद कर दिया है। इस कारण क्षेत्र के करीब दो हजार लोगों को मिलने वाली पानी की सप्लाई भी ठप पड़ गई है, जिस कारण करीब दो हजार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब हो कि ग्रामीणों के अनुसार सोलन क्षेत्र व पच्छाद क्षेत्र में लगी फैक्ट्रियों से निकलने वाला डस्ट इस नदी में खोल दिया गया है, जिस कारण इस नदी का पूरा पानी काला हो गया है। जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि कवाल खड्ड में पूरी तरह से काला पानी आ रहा है उन्होंने इसकी सूचना तुरंत विभाग के अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता को दी। इस पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने कर्मचारी से इस बाबत पूरी जानकारी ली। इसके बाद पता चला कि नदी में कैमिकल युक्त डस्ट को छोड़ा गया है जिसके बाद अब विभाग यह पता लगा रहा है कि आखिर कवाल खड्ड में यह कैमिकल युक्त डस्ट कहां से आई है। कवाल खड्ड में कैमिकल युक्त डस्ट आने से क्षेत्र के लोगों में भी व्यापक रोष है। क्षेत्रवासी जेएस वर्मा, राधेश्याम, लाल सिंह, जीत सिंह, विक्रम सिंह, भीम सिंह, प्रेमलता, संतोष कुमारी, पूनम ठाकुर व अनुराधा ने बताया कि इससे पहले भी कई बार इस नदी में कैमिकल युक्त डस्ट छोड़ी जाती रही है जिससे लोगों को जहां पानी से होने वाली बीमारी से भय है वहीं कई दिनों तक सप्लाई भी बंद की जाती है। उन्होंने कहा कि विभाग शीघ्र ही ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करवाकर छानबीन करे। उधर विभाग के अधिशाषी अभियंता मंदीप गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस मामले में क्षेत्र के लोगों से सूचना मिली है, जिस पर सहायक अभियंता सराहां को पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है। वहीं दूसरी तरफ जब आईपीएच विभाग के सराहां स्थित कार्यालय में सहायक अभियंता पंकज चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा उन्हें कवाल नदी के पानी में किसी तरह का कैमिकल पाए जाने की सूचना मिली है जिसके बाद पानी के सैंपल विभाग द्वारा ले लिए गए हैं तथा उन्हें लेआउट भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस भी फैक्ट्री से यह कैमिकल सैंपल मैच होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस खड्ड से दो पेयजल योजनाओं के तहत कई गांवों को पानी की सप्लाई की जाती है, परंतु बुधवार को कैमिकल युक्त पानी की सूचना मिलते ही दोनों योजनाओं को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक पानी साफ नहीं हो जाता तब तक पानी की सप्लाई नहीं दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App