पत्रकार बंधुजी की 90वीं जयंती मनाई

By: Feb 27th, 2020 12:03 am

चंडीगढ़ – सेक्टर 16 में स्थित गांधी स्मारक भवन में बुधवार को जाने-माने साहित्यकार व वरिष्ठ  पत्रकार स्व. संतोष कुमार (बंधुजी) की 90वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर आई हुई हस्तियों ने उन्हें याद किया। इस अवसर पर ‘पत्रकारिता वर्तमान संदर्भ में’ विषय पर एक परिचर्चा में नामी अखबार के संपादक दीपक धीमान ने कहा कि जो पत्रकारिता लोगों के बीच होनी चाहिए थी, वह आज सत्ता के गलियारों में हो रही है। आयोजित समारोह में हरियाणा उर्दू साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार डा. चंद्र त्रिखा ने बंधुजी के सम्मान में अपने विचार प्रकट किए। इस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांधी स्मारक निधि एवं आचार्यकुल के अध्यक्ष केके शारदा, जो बंधुजी के सहयोगी भी रहे हैं, ने हामी भरी व अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया।  परिचर्चा में प्रसिद्ध साहित्यकार मोहन मैत्रये ने भी अपने विचार प्रकट किए।  इससे पूर्व बंधुजी के सुपुत्र व संतोष कुमार (बंधुजी) मेमोरियल मंच के अध्यक्ष नलिन आचार्य ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए व आई हुईं हस्तियों का स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र अवस्थी ने बंधुजी के संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। इसके अलावा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।  इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, पूर्व सांसद एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता, भारत सरकार सत्यपाल जैन, पूर्व मंत्री हिमाचल ठाकुर कौल सिंह, विधायक पठानकोट अमित विज, निदेशक दूरदर्शन चंडीगढ़ एनएस मन्हास, वीर यज्ञदत्त मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेमदत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर सत्यपाल जैन, ठाकुर कौल सिंह व अमित विज ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रेम विज भी विशेष तौर पर पधारे। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों, जिनमें सर्वश्री बीके चम्म, वीपी प्रभाकर, सुरेंद्र खुल्लर, एएस पराशर, एनएस परवाना, केके रतु, जीसी भारद्वाज, नरेश कौशल, स्वतंत्र सक्सेना, ओएन गर्ग, जतिंदर अवस्थी, अनिल कपिला, कृष्ण भानू, खुशी राम शर्मा, केवल भारती, केसी मल्कानिया, हरबंस सिंह, रोशन शर्मा व ध्यान सिंह शामिल हैं, को सम्मानित भी किया गया। पुनिता बावा ने मंच संचालन बखूबी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App