पराड़ा की टीम क्रिकेट चैंपियन

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

बेचड़ का बाग में महाशिवरात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान मनवाया प्रतिभा का लोहा,डोमीनेटर राजगढ़ को नौ रन से हराया

नाहन-रेणुका विस क्षेत्र के बेचड़ का बाग में आयोजित हुई महाशिवरात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब एमडीसीसी पराड़ा ने जीत लिया है। पांच दिन तक चली इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एमडीसीसी पराड़ा ने डोमीनेटर राजगढ़ को नौ रन से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में रेणुका के युवा समाजसेवी पंकज ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। बता दें कि इस प्रतियोगिता में जिला भर की 27 टीमों ने हिस्सा लिया। एमडीसीसी पराड़ा व डोमीनेटर राजगढ़ ने फाइनल तक का सफर तय किया। एमडीसीसी पराड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पराड़ा के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए, जिसमें पवन, ने 20, हेमंत ने 20 और सौरभ ने 25 रनों का योगदान दिया। राजगढ़ की ओर से धीरज ही एकमात्र विकेट हासिल करने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डोमीनेटर राजगढ़ की टीम पांच विकेट पर 63 रन ही बना पाई। टीम के शीतल ने 30 व धीरज ने 15 रन का योगदान दिया। जबकि विपक्षी टीम के बबलू ने दो ओवर में पांच रन देकर चार विकेट हासिल किए। प्रतियोगिता में बल्लेबाज पवन को मैन ऑफ दि मैच, शीतल को मैन ऑफ दि सीरिज, अभिषेक अत्री को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक व बबलू को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। मुख्यातिथि पंकज ठाकुर ने विजेता टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की। इससे पूर्व प्रतियोगिता में पहुंचने पर मुख्यातिथि पंकज ठाकुर का आयोजक मंडल व सभी खिलाडि़यों ने जोरदार स्वागत किया। आयोजक मंडल ने उनको ट्रॉफी भी प्रदान की। इस मौके पर कुलदीप पंवार, राकेश ठाकुर, रामपाल ठाकुर, हेमंत ठाकुर, अमित अत्री, देवेंद्र अत्री, अभिषेक अत्री, सुनील पुंडीर, प्रीतम ठाकुर, निखिल अत्री सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App