परियोजना प्रबंधन पर गरजे प्रभावित

By: Feb 19th, 2020 12:20 am

पार्वती परियोजना में रोजगार को लेकर आंदोलन कर रहे लोग

सैंज –पार्वती परियोजना में रोजगार को लेकर चल रही हड़ताल के पक्ष में मंगलावर को सैंज घाटी के लोग  सड़कों पर उतरे। बीते करीब दो सप्ताह से लारजी पंचायत के लोग अनशन पर बैठे हैं, जिनके समर्थन में मंगलवार को सैंज के लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर रैली निकाली। पार्वती परियोजना के  खिलाप जम कर नारेबाजी की। अब लारजी पंचयात के ग्रामीणों की हक की लड़ाई में सैंज घाटी कि अन्य पंचायतों के लोग भी कूद पड़े हैं।  मंगलावर को लारजी पंचयात के समर्थन में सैंज घाटी के सैकड़ों लोगों ने पहले अनशन स्थल बिहाली में जलसा किया तथा उस के बाद सैंज में एक विशाल रैली निकाली तथा नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सोंपा। रैली की अगवाई लारजी पंचायत के प्रधान कांता देवी ने की तथा विशेष रूप से मंडी संसदीय क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह शामिल रहे। सैंज में इकट्ठे हुए लोगों को संबोधित करते हुए पंचायत प्रधान ने कहा कि कहा कि बीते करीब दो सप्ताह से लारजी पंचायत के लोग रोजगार की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं और पार्वती परियोजना के अधिकारी किसी भी तरह की वार्ता को करने के लिए तैयार नहीं हैं, जो सरासर गलत है, जिन लोगो की जमीन परियोजना में लगी है, उन का हक बनता है कि उन्हें सबसे पहले रोजगार मिलना चाहिए, जबकि यहां इसके बिलकुल उल्टा है। प्रभावित लोग रोजगार के लिए अनशन कर रहे हैं और बाहरी लोग पिछले दरवाजे से नोकरी पर रखे गए हैं, जो कि  सरासर गलत है। उन्होंने प्रदेश सरकार तथा स्थानीय विधायक को आडे़ हाथ लेते हुआ कहा कि परियोजना में उन लोगो को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है जिन की भूमि परियोजना निर्माण में अधिग्रहण हो चुकी है। आदित्य विक्रम ने कहा कि जब तक प्रभावित लोगों को अस्थायी रोजगार नहीं मिलता है लोग अनशन पर बैठे रहेंगे तथा हम उनका साथ देते रहेंगे। लारजी पंचयात की प्रधान कांता देवी ने कहा कि पार्वती परियोजना का पावर हाउस लारजी पंचायत में बना है घर जमीन लारजीवालों की लगी है और रोजगार बाहरी लोगो को दिया जा रहा है जो सरासर गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्वती परियोजना  अधिकारियों को लारजी पंचायत के लोगो को रोजगार देने होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App