परीक्षाओं में न बैठने का विरोध करेगी एनएसयूआई

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

अंब। एनएसयूआई की अंब इकाई ने अंडर ग्रेजुएट प्रथम वर्ष की परीक्षा को पुनर्मूल्यांकन के बाद पास कर चुके विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में बैठने देने का प्रावधान न किए जाने का कड़ा विरोध किया है। गुरुवार को महाराणा प्रताप कालेज अंब के एनएसयूआई के कैंपस प्रधान आशीष शर्मा की अगवाई में एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल कालेज प्राचार्य से मिला और कालेज प्राचार्य के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के उपकुलपति को ज्ञापन भेजकर ऐसे विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष की परीक्षा में बैठने का मौका प्रदान करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय ने इन विद्यार्थियों को मौका न दिया तो उनका एक साल खराब हो जाएगा। एनएसयूआई के कैंपस प्रधान आशीष शर्मा ने बताया कि अंडर ग्रेजुएट प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम खराब आने की वजह से कई विद्यार्थी उस परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित किए गए थे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुनर्मूल्यांकन की सुविधा देने के बाद जिन विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई किया था उनमें से कई विद्यार्थी अब उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, लेकिन ये विद्यार्थी प्रथम वर्ष में दाखिला नहीं ले पाए थे इसलिए इन्हें अब द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में नहीं बैठने दिया जा रहा है।  विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन इन विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे। अन्यथा एनएसयूआई को विश्वविद्यालय प्रशासन के फरमान का विरोध करने पर विवश होना पड़ेगा। इस अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ता सौरभ धीमान, पंकज, नयन गोरा, अंकुश धीमान व अनमोल ठाकुर भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App