पहले चैकअप करवाएं, फिर स्कूल आएं

By: Feb 13th, 2020 12:01 am

शिमला – विंटर स्कूल खुलने के साथ ही शिक्षा विभाग ने बुधवार को नए आदेश जारी कर दिए हैं। अब छुट्टियों में विदेश घूमने गए शिक्षकों को अपना हैल्थ चैकअप करवाना होगा। उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा की ओर से स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं। आदेशों में कहा गया है कि हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। स्कूली छात्र भी इस वायरस के बारे में जान सकें, इसके लिए उन्हें रोजाना प्रार्थना सभा में जागरूक किया जाए। विभाग के आदेशों के अनुसार फॉर्न गए शिक्षक तभी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे, जब वह अपना हैल्थ टेस्ट करवाएंगे। दरअसल शिक्षा विभाग का दावा है कि विंटर वैकेशन में सैकड़ों शिक्षक फॉरेन घुमने गए थे। वहीं यह शिक्षक वापस आ चुके हैं। ऐसे में किसी भी तरह के कोई सवाल व संस्पेंस न रहे, इस वजह से समय पर कोरोना वायरस फैलने व इसके लक्षण छात्रों को बताएं। स्कूल प्रबंधन को आदेश दिए गए हैं कि  छात्रों की काउंसिलिंग की जाए। अगर कोई छात्र भी छुट्टियों में बाहर घुमने गए थे, तो उन्हें भी अस्पताल में जाकर टेस्ट करवाने की सलाह दी जाए। फिलहाल शिक्षा विभाग कहा है कि छात्रों को जागरूक किया जाएं कि अपने हाथों को साबुन से बार-बार और कम से कम 20 सेकंड तक धोएं। साबुन और पानी उपलब्ध न होने की स्थिति में सेनेटाइजर का उपयोग किया जा सकता है। बिना धुले हाथों से आंख, नाक और मुंह को न छुएं और संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क न बनाएं। बता दें कि बुधवार को राज्य के लगभग पांच से छह हजार विंटर स्कूल खुल गए हैं। शिमला, सोलन, चंबा, किन्नौर, लाहुल-स्पीति में विंटर स्कूल खुल गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा है कि विंटर वैकेशन के बाद बोर्ड कक्षाओं के अलावा दूसरी कक्षाओं के छात्रों को भी नए लर्निंग आउटकम्स प्लान के तहत पढ़ाया जाए।

15 दिन में बताएं, कितने टीचर गए फॉरेन

शिक्षा विभाग ने उपनिदेशकों को आदेश दिए हैं कि वे कितने शिक्षक इस विंटर वैकेशन में फॉरेन घूमने गए थे, इसकी जानकारी भेजें। यानी की अब 15 दिन के भीतर जिला उपनिदेशकों को विदेश गए शिक्षकों की रिपोर्ट भेजनी होगी। बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार भी अलर्ट जारी कर चुकी है। सरकार ने जन साधारण के लिए बचाव के उपाय स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App