पहाड़ी-पंजाबी गानों पर धमाल

By: Feb 2nd, 2020 12:20 am

ध्वाल स्कूल में सालाना समारोह की धूम; मुख्यातिथि ने नवाजे मेधावी, रंगारंग कार्यक्रम का भी चला दौर

सुंदरनगर – राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल ध्वाल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य प्रवीण उपमन्यु ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके उन्होंने स्कूल की सालाना रिपोर्ट पेश कर साल भर की गतिविधियों और उपलब्धियों से अतिथियों और अभिभावकों को रू-ब-रू करवाया। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा। इस दौरान पहाड़ी, पंजाबी गानों पर छात्र खूब थिरके। उन्होंने इस मौके पर स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए पांच लाख रुपए और पैदल पुल के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की भी घोषणा की। समारोह में मुख्यातिथि ने स्कूल के होनहारों को सम्मानित भी किया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ छात्रा का इनाम वंदना को और सर्वश्रेष्ठ छात्र का इनाम अमित को मिला। इसके अलावा निर्मला, अंजलि बंसल, राखी ठाकुर, मुस्कान, रिषी ठाकुर, नेहा कुमारी, विशाल, रक्षा, नेहा, सूजल, शुभम, सागर सांख्यान, मनीषा, इशा कुमारी, हेमलता, रोहित, अभिषेक, सौरव, सानिया, ज्योति, संजना, सविता, शैली, कोमल, आंचल, दया और रक्षा को उनकी उपलब्धियों के सम्मानित किया गया। समारोह में अनिल, एसएमसी प्रधान देशराज, बरागी राम, घनश्याम, गणपत राम, सुखराम, बेली राम, बीरबल राम, रामकली और परस राम सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App