पहाड़ों पर कल बारिश-बर्फबारी

विभाग का पूर्वानुमान, मैदानी इलाकों में आठ तक साफ रहेगा मौसम

शिमला – हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर से बारिश-बर्फबारी होगी। मौसम विभाग की मानें तो शिमला, कुल्लू, सिरमौर, मंडी, डलहौजी, किन्नौर व लाहुल स्पीति में चार फरवरी को बारिश-बर्फबारी होगी। इसके बाद पहाड़ों पर आठ फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा, जबकि राज्य के मैदानी इलाकों में पूरे सप्ताह तक मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई जा रही है। रविवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में फिर से उछाल रिकार्ड किया गया है। अधिकतम तापमान में एक से पांच डिग्री तक का उछाल आया है। डलहौजी के पारे में सबसे ज्यादा पांच डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा शिमला में चार, बिलासपुर, हमीरपुर में तीन, चंबा, सुंदरनगर व भुंतर में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी आई है। शेष हिमाचल के तापमान में एक डिग्री तक का उछाल आया है। हालांकि कल्पा व केलांग का अधिकतम तापमान अभी भी माइनस डिग्री में चल रहा है। कल्पा, शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, केलांग, मनाली, कुफरी और डलहौजी का तापमान अभी भी माइनस डिग्री में चल रहा है। पालमपुर का  तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। तापमान में गिरावट आने से जनता को दिन के समय कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार फरवरी को फिर से बारिश-बर्फबारी होगी। इसके बाद पहाड़ों पर आठ फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा। मैदानी इलाकों में पूरे सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा।

शिमला के साथ कल्पा में बर्फबारी

हिमाचल के शिमला व कल्पा में बर्फबारी रिकार्ड की गई है। कल्पा में 11 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। कुफरी में सात, शिमला में 2.2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं, सुंदरनगर, चंबा और सोलन में बारिश हुई है।