पांच प्लेयर आचार संहिता उल्लंघन के दोषी

By: Feb 12th, 2020 12:05 am

पौचेफस्ट्रूम – अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मैच के बाद बांग्लादेश और भारतीय खिलाडि़यों के बीच हुए विवाद के मामले में बांग्लादेश के तीन और भारत के दो खिलाड़ी आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी साबित हुए हैं। बांग्लादेश के मोहम्मद तोहिद हृदॉय, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन आईसीसी की धारा 2.21 तोड़ने के दोषी पाए गए हैं, जबकि भारत के आकाश सिंह और रवि बिश्नोई धारा 2.5 तोड़ने के दोषी ठहराए गए हैं। आईसीसी अंडर-19 विश्वकप मैच के रेफरी ग्राएम लेब्रू ने पांच खिलाडि़यों पर आरोप प्रस्तावित किए हैं। तोहिद हृदॉय को इसके लिए दस निलंबन अंक मिले, जिससे उनके छह डिमेरिट अंक हुए हैं, जबकि हुसैन और आकाश को आठ निलंबन अंक मिले, जिससे उनके छह डिमेरिट अंक हुए हैं। हसन को चार निलंबन अंक और बिश्नोई को धारा 2.21 तोड़ने के मामले में पांच डिमेरिट अंक तथा धारा 2.5 के उल्लंघन के मामले में दो डिमेरिट अंक मिले। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App