पांवटा में खैर से भरी जीप पकड़ी

By: Feb 21st, 2020 12:30 am

वन विभाग की कार्रवाई, अढ़ाई लाख के 57 नग बरामद

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध वन माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ी से लदी एक पिकअप पकड़ी है। पिकअप में खैर के करीब 57 नग पाए गए, जिनकी कीमत अढ़ाई लाख रुपए आंकी गई है। विभाग ने गाड़ी और लकड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।  बता दें कि गश्त के दौरान विभाग की टीम ने आरक्षित वन अमरगढ़ में लकड़ी से भरी पिकअप (एचपी 63-2294) को जांच के लिए रोका। उन्हें देखकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। लकड़ी से संबंधित कोई कागजात मौके पर मौजूद नहीं थे, जिसके बाद विभाग ने गाड़ी कब्जे में ले ली। लकड़ी को जब चैक किया गया तो कुछ नगों पर एचएल हेंबर मार्क अंकित पाए गए, जिससे कहा जा सकता है कि यह लकड़ी सरकारी जंगल से काटकर चोरी की जा रही थी। वहीं, वन परिक्षेत्र अधिकारी माजरा हर्षमोहन ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App