पांवटा साहिब को ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

पांवटा साहिब – औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर उभरे पांवटा साहिब नगर में बड़े वाहनों की तादाद में इजाफा होने और ट्रकों के सड़क किनारे खड़े होने की परेशानी को दूर करने के लिए पांवटा में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की लंबित मांग को गति मिल सकती है। दून क्षेत्र की यह मांग उस समय फिर से बलवान हो गई जब इसी साल जनवरी माह में जिलाधीश सिरमौर डा. आरके परुथी ने विजन 2020 में पांवटा साहिब और कालाअंब में 70-70 बीघा में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने की बात कही। उन्होंने जिला का 2020 का विकासात्मक कार्यों का लक्ष्य साझा किया जिसमें पांवटा साहिब की ट्रांसपोर्ट नगर की मांग को भी तरजीह दी गई है। इससे पांवटा के ट्रांसपोर्टरों को भी आस जग गई है कि पांवटा में जल्द ही ट्रांसपोर्ट नगर बनकर रहेगा। पांवटा साहिब के चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन ने 2013-14 में तत्त्कालीन एसडीएम श्रवण कुमार मांटा को यह समस्या बताई थी, जिसके बाद एसडीएम ने जामनीवाला क्षेत्र में एक साइट का चयन करके वहां पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए प्रोपोजल बनाकर सरकार को भेजा था। इस प्रोपोजल के तहत बिना काम वाले बड़े व भारी वाहन उक्त स्थान पर खड़े रहेंगे, जिससे सड़क किनारे वाहनों की भीड़ कम होगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। अब जिला प्रशासन ने रामपुरघाट में आईआईएम सिरमौर के साथ लगती खाली जमीन कि उक्त प्रोजेक्ट के लिए चयन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App