पाकिस्तानी बैट को खूब सबक सिखा रही है सेना

By: Feb 21st, 2020 12:03 am

सेना प्रमुख बोले, कायराना हरकतों का मुंह तोड़ जवाब दे रहे जवान

नई दिल्ली – सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम अपनी कायराना हरकतों को अंजाम देने की जब तक सोचती है, तब तक हमारे जवान उसे नाकाम कर देते हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि हमें इनपुट मिल रहे रहें। अब हम बैट की हिमाकत से पहले ही, जब तक वे हमले करे उससे पहले ही उसे नाकाम करने में समर्थ हैं। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और बालाकोट (पाक) में मौजूद आतंकी शिविरों पर वायुसेना की एयर स्ट्राइक को एक साल पूरा होने जा रहा है, वहीं इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर पीओके में आतंकी कैंप फैल गए हैं और उन कैंपों में हमेशा 250 से 350 आतंकी रहते हैं। आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि पीओके में 15 से 20 कैंप मौजूद हैं और उनमें हर वक्त 250 से 350 आतंकी रहते हैं, यह संख्या कम-ज्यादा हो सकती है। आर्मी चीफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आई है और सेना आतंकी समूहों पर दबाव बनाकर रख रही है। वहीं, पाक सेना के बैट एक्शन पर उन्होंने कहा कि हमें जानकारियां मिल रही हैं। हम पाक के बैट एक्शन को असफल करने में सक्षम रहे हैं, उनके हमले से पहले ही हम उसको असफल करने के लिए तैयार रहे हैं। टेरर फंडिंग पर निगरानी रखने वाली वैश्विक इकाई एफएटीएफ की पेरिस में चल रही बैठक के दौरान पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं किए जाने की सिफारिश की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App