पाकिस्तान ने विंडीज को आठ विकेट से धोया

By: Feb 26th, 2020 7:59 pm

कैनबेरा- कप्तान बिस्माह माहरुफ (नाबाद 39) रन की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप बी मुकाबले में बुधवार को आठ विकेट से पराजित कर दिया।  टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने कप्तान स्टेफनी टेलर के 47 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 और विकेटकीपर बल्लेबाज शेमैन कैम्पबेल के 36 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 43 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने माहरुफ के 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी और जवेरिया खान के 28 गेंदों में छह चौकों की मदद से 35 रन की आतिशी पारी के दम पर 18.2 ओवर में दो विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। जवेरिया को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। पाकिस्तान की पारी में मुनीबा अली ने 25 और निदा डार ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। विंडीज की ओर से एफी फ्लेचर ने 21 रन देकर एक और टेलर ने 20 रन देकर एक विकेट लिया। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से डियाना बेग, निदा और एमान अनवर ने दो-दो विकेट और अनम अमीन को एक विकेट मिला।  पाकिस्तान का यह पहला मैच था और उसने जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की जबकि विंडीज को दो मैचों में यह पहली हार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App