पालमपुर होली मेला सात से…कमेटियां गठित

By: Feb 19th, 2020 12:18 am

चायनगरी में राज्य स्तरीय महोत्सव-2020 को धूमधाम से मनाने की प्रशासन ने शुरू की कवायद, दस मार्च तक चलेगा कार्यक्रमों का दौर

पालमपुर –चायनगरी पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव-2020 को धूमधाम से मनाने की कवायद के चलते प्रशासन ने विभिन्न समितियों का गठन कर दिया है। बता दें कि इस बार पालमपुर में सात से 10 मार्च 2020 तक चार दिवसीय होली मेले को सफल ढंग से मनाने के लिए झांकी कमेटी के कन्वीनर कुलदीप गौतम होंगे, जबकि लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर, नगर पार्षद गोपेश, अरुण वाली, यश महाजन, जोगिंद्र, नवीन शर्मा, रजिंद्र सिन्हा, अनिल, अनूप शर्मा, अभय विशिष्ट, रवि तथा विजय भट्ट इस समिति के सदस्य होंगे। इसी तरह टैंट, स्टेज  व सीटिंग अरेंजमेंट कमेटी के कन्वीनर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री होंगे, जबकि नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, कार्यकारी अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, बलवंत ठाकुर, विजय भट्ट प्रधान ग्राम पंचायत  बंदला, प्रधान ग्राम पंचायत बनूरी अजय  शर्मा इसके सदस्य नियुक्त किए गए हैं। बेबी शो की कन्वीनर सिविल हास्पिटल की एसएमओ डाक्टर कल्पना महाजन होंगी। नगर परिषद की अध्यक्ष राधा सूद, आरती शर्मा, सुरभि सोनी, सर्वेश वर्मा, हेमलता, मीना नागपाल, अमिता राणा, अनिता कपूर, अनुराधा महाजन, सुरेश अवस्थी, मोनिका शर्मा, प्रज्ञा मिश्रा प्रिंसिपल, नीरजा कटोच व रीटा जमवाल इस कमेटी की सदस्य होंगी। इसी प्रकार फ्लावर शो के कन्वीनर नरोत्तम कौशल हॉर्टिकल्चर  विभाग होंगे। डाक्टर सुबोध शर्मा, डाक्टर देशराज इसके सदस्य होंगे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की कन्वीनर रुचिका जम्वाल होंगी, जबकि शशि, डिंपल, सीमा शर्मा, राधा सूद, अनिता कपूर, किरण शर्मा, सुमन, रीता जमवाल, रंजीत कौर, निहारिका कालिया, अनुराधा शर्मा, किरण वर्मा, अंजना सोनी, सपना सूद, रूबी, हेमलता, चंद्रेश, किरण प्रधान व सरोज राणा इसकी सदस्य होगी। डॉग शो के कन्वीनर असिस्टेंट डायरेक्टर कैटल प्रोडेक्शन पालमपुर होंगे, जबकि डा. अंशुल सूद, गोपेश, सावन ग्रोवर, संजय राठौर  व मनोज शर्मा एडवोकेट इसके सदस्य होंगे। फन गेम्स के कन्वीनर संजीव राणा प्रधान आईमा को नियुक्त किया गया है। इस कमेटी के सह समन्वयक सुनील शर्मा व  जॉनी सिंह, चंद्रेश कुमारी, ललित शर्मा, संजय शर्मा, त्रिलोक राणा, राकेश गिल, विनोद ललित, चंदन शर्मा, मनोज रतन, गगनदीप, मनीषा कटोच, जीएस कलसी, माधव सूद, अमिता, पूनम मीनू, रंजीत, सुदर्शन व समीर इसके सदस्य होंगे। होली कला मंच के सौंदर्यीकरण कमेटी के समन्वयक एक्सईएन पीडब्ल्यूडी होंगे।  कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, हरिदत्त शर्मा विजय भट्ट, देवेंद्र राणा, अनिल शर्मा, सुमन वर्मा, पवनसुत, अशोक राणा, सतीश शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, संजय राठौर, संजय प्रधान, राजेश गुलेरिया व अमर इसके सदस्य होंगे । लॉ एंड ऑर्डर एंड ट्रैफिक कंट्रोल कमेटी के कन्वीनर डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा होंगे, जबकि तहसीलदार, थाना प्रभारी  व फायर आफिसर कमेटी के सदस्य होंगे। स्टाल कमेटी के कन्वीनर तहसीलदार पालमपुर  होंगे, जबकि संजय सूद, दिनेश कटोच  व सुरेश कुमार इसके सदस्य होंगे।

एसडीएम ने की कमेटियों के गठन की घोषणा

इसी प्रकार मील कमेटी में आलोक वालिया एमनजीत कुमारए वीरेंद्र  रमेश महाजन सुदर्शन ए  संजय महाजनए अनूप शर्मा सुरेश सूद एसचिन वर्मा एसुमन वर्मा व प्रेमचंद होंगे। रिसेप्शन कमेटी में आशीष बुटेल एमएलए पालमपुरए इंदु गोस्वामीए विनय शर्माए प्रवीन शर्माए दूलो रामए संजीव सोनी एउमेश दत्त एअरविंद शर्मा एसुरेंद्र ठाकुरए हिमांशु मिश्रा व  घनश्याम शर्मा इत्यादि को शामिल किया गया है। इन कमेटियों गठन की घोषणा  एसडीएम पालमपुर ने की।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App