पीडि़त परिवार को दी वाशिंग मशीन

By: Feb 26th, 2020 12:20 am

हिमाचल सेवा संस्था मदद को आई आगे, हर महीने देगी राशन

जवाली –‘खुद को कर बुलंद इतना, कि खुदा भी तुमसे पूछे बंदे तेरी रजा क्या है’ ये पंक्तियां अनुदान हिमाचली सेवा संस्था पर बिलकुल ठीक बैठती हैं। इस संस्था में युवा जुड़े हुए हैं जो कि अपनी पगार का कुछ हिस्सा प्रतिमाह गरीब व असहाय लोगों की सेवा में लगा रहे हैं। इस संस्था द्वारा उपमंडल जवाली के अधीन झुंब निवासी कश्मीर सिंह की पत्नी को वाशिंग मशीन भेंट की गई तथा हर महीने का राशन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। झुंब निवासी कश्मीर सिंह पिछले दो साल पहले करीबन 20 फुट की ऊंचाई से गिरने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं और उनको संक्रमण फैलता जा रहा है। पीडि़त कश्मीर सिंह की पत्नी उसके संक्रमण वाले कपड़ों को हाथों से धोती है और जिस कारण उसके हाथों में भी संक्रमण हो रहा है। अनुदान हिमाचल सेवा संस्था ने पीडि़त परिवार के घर पहुंचकर स्थिति देखी और परिवार को वाशिंग मशीन भेंट की, इसके अलावा हर महीने के राशन का भी खर्च संस्था द्वारा दिया जाएगा। वहीं एंजल दिव्यांग आश्रम छत्तर की फाउंडर अलका शर्मा ने पीडि़त परिवार के दोनों बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है। बच्चों की पढ़ाई पर जो भी खर्च होगा, उसको अलका शर्मा वहन करेगी। इसके अलावा सोनाली पुत्री योगराज निवासी कनवांबली (नालागढ़) ब्लड कैंसर से पीडि़त है जो कि पीजीआई में दाखिल है। लड़की के इलाज पर 12 लाख रुपए खर्च बताया गया है। परिवार गरीब होने से इलाज करवाने में असमर्थ है जिसको संस्था ने 11 हजार रुपए की नकद सहायता दी है। इसके अतिरिक्त पालमपुर सुंगल से एक परिवार को 10 हजार की सहायता राशि, पठानकोट के अमनदीप अस्पताल लड़के की बाजू कटने पर उसके इलाज हेतु 30 हजार रुपए की सहायता राशि, गोपालपुर की एक पांच की बच्ची को 10 हजार रुपए की सहायता राशि, गढ़ जमुला में एक परिवार के कैंसर पीडि़त को 10 हजार की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। संस्था ने कहा कि उनका मकसद गरीब व असहाय परिवारों की सहायता करना है जिसको आगे भी निरंतर जारी रखेंगे। संस्था के सदस्यों मंे विकास गौतम, सतीश मलांच, विवेक वर्मा, गोपाल चौधरी, विकेस कुमार, अभिलाष, अरुण, प्रवेश, रोहित चौधरी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App