पीले रतुए वाले खेतों में पहुंची केेंद्र की टीम

By: Feb 20th, 2020 1:15 am

हमीरपुर – गेहूं फसल में फैले पीला रतुआ को लेकर केंद्र की टीम ने हमीरपुर के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और किसानों की समस्याओं को भी सुना। टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय मंत्रालय को सौंपेगी। टीम के साथ कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। बता दें कि हमीरपुर जिला के अधिकतर ब्लॉकों में गेहूं फसल में पीला रतुआ रोग लग गया है। इसके चलते कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अनुश्रवण टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है और किसानों की समस्याओं को भी सुन रही है। केंद्र की टीम ने भोरंज ब्लॉक के झिनकरी गांव में ज्ञान चंद व बृजलाल की प्रभावित फसल का औचक निरीक्षण किया और किसानों को पीला रतुआ से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी। इसके उपरांत टीम ने बिझड़ी ब्लॉक के सौर गांव की कृष्णा देवी की फसल का भी निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने खुद खेतों में जाकर प्रभावित फसल का निरीक्षण किया और क्या कारण रहे इसकी भी जांच की। किसानों को पीला रतुआ रोग से होने वाले नुकसान और दवाई के प्रयोग के बारे में भी विस्तार से बताया। कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अनुश्रवण टीम में पादप रोग विशेषज्ञ एवं तकनीकी अधिकारी डा. विनय व डा. अंजुम के साथ जिला कृषि अधिकारी डा. कृष्णपाल, डीपीडी आत्मा मिनाक्षी, एसएमएस भोरंज विपन कुमार शर्मा, कृषि प्रसार अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय मंत्रालय को सौंपेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App