पुतला जलाने पर पंगा

मंडी – मंडी में युवा कांग्रेस ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का पुतला जलाने का प्रयास किया, लेकिन सादी वर्दी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने इसे विफल कर दिया। युकां कार्यकर्ताओं ने चौहाटा में पुतले पर मिट्टी का तेल तो छिड़क लिया, लेकिन इससे पहले कि युकां कार्यकर्ता पुतले को आग लगाते, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पुतले को फुर्ती से उठा लिया। हालांकि युकां कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों से पुतला छीनने का प्रयास भी किया और कुछ युवा कार्यकर्ता पुलिस कर्मियों से उलझ भी गए, लेकिन फिर मामला शांत हो गया। वहीं पुतला न जलाने से गुस्साए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके बाद अनुराग ठाकुर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। युवा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुराग ठाकुर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर करने की भी मांग की। इस अवसर पर सदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र सिल्ली ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने जिम्मेदार नागरिक होने के बाद भी दिल्ली विस चुनावों के प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण दिया। उन्होंने युवाओं को गुमराह और उकसाने की कोशिश की। जिसका नतीजा रहा है कि उनके भाषण के अगले ही दिन एक युवक ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोली चला दी।