पुराना कांगड़ा में रुकवाया मोबाइल टावर का काम

कांगड़ा –नगर परिषद कांगड़ा के अंतर्गत पड़ने वाले पुराना कांगड़ा माता जग सुंदरी मंदिर के पास लग रहे मोबाइल टावर का निर्माण कार्य लोगों की शिकायत पर नगर परिषद कांगड़ा ने रुकवा दिया। पुराना कांगड़ा निवासी अमित, अनिल, विनोद, विजय, मोहिनी व शारदा देवी इत्यादि का कहना है कि टावर लगाने की नगर परिषद से कोई भी एनओसी नहीं ली गई है तथा यह भूमि उपायुक्त कांगड़ा द्वारा मंदिर को दी गई है। इसके अतिरिक्त यह टावर लोगों के घर के निकट लगाया जा रहा है, जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है। उन्होंने इसकी शिकायत नगर परिषद कांगड़ा से की है कि इस टावर का निमार्ण अवैध तथा बिना एनओसी के किया जा रहा है। इस पर कारवाई करते हुए विभाग ने  काम को रुकवा दिया। तहसीलदार, पुलिस व एसडीएम कांगड़ा को भी इस बारे में सूचित कर दिया है। इस संबंध में नगर परिषद अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास टावर निर्माण को लेकर शिकायत आई थी जिसकी एनओसी कमेटी से नहीं ली गई थी, जिस पर कारवाई करते हुए उसका निर्माण कार्य रुकवा दिया है ।  इस बारे में एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने बताया कि उन्होंने तहसीलदार कांगड़ा को इस भूमि की जांच के आदेश दे दिए है कि यह भूमि सरकरी है या निजी। तब तक टारवर के कार्य को रुकवा दिया है।